WHO का पूरा नाम क्या है
WHO के महानिदेशक का नाम क्या है ?
WHO के महानिदेशक का नाम डाक्टर ट्रेडोस अधानोम घेब्रेयेसुस है जो कि इथोपिया के रहने वाले हैं । ट्रेडोस इससे पहले इथोपिया के स्वास्थ्य मंत्री और विदेश मंत्री भी रह चुके हैं । इसके बाद 2017 में WHO के महानिदेशक का पद संभाला है । कोरोना वायरस महामारी के कारण ट्रेडोस को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि WHO के महनिदेशक ने चीन का साथ दिया है और पूरी दुनिया के साथ धोका किया है , साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो WHO को फंडिंग नहीं करेंगे ।
WHO की स्थपना कब हुई तथा इसका मुख्यालय कहां है
WHO में कितने देशों की सदस्यता है ?
WHO के क्या कार्य हैं और इसका मुख्य उद्देश्य क्या है ।
WHO के प्रमुख उद्देश्य :
- WHO पूरी दुनिया में लोगों के अच्छे स्वस्थ भविष्य के लिए काम करता है ।
- महामारी या गंभीर बीमारियों पर रिसर्च करना और सभी देशों को उसके बारे में सचेत करना
- किसी गंभीर बीमारी को महामारी घोषित करना भी WHO का ही काम है।
- सभी देशों में साथ आपसी सहयोग से कार्य करना ।
- किसी भी महामारी से संबंधित दिशानिर्देश देना।
- वैज्ञानिक संस्थानों तथा प्रायोगिक संस्थानों से जानकारी साझा करना ।
- लोगों के स्वास्थ्य से सम्बन्धित मानकों को बढ़ाव देना ।
- WHO अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों के सहयोग से सभी निजी संस्थान , देशों, तथा प्रायोगिक संस्थानों के साथ जानकारी साझा करता है ।
COVID-19 के बारे में WHO की भूमिका
कोरोनावायरस को WHO ने 11 मार्च 2020 को महामारी घोषित किया और इसको महामारी घोषित करने में 72 दिन लगे , तब तक ये वायरस लगभग 114 देशों में फेल चुका था
कोरोना वायरस के मामले में अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों ने WHO की भूमिका को संदेहास्पद बताया है और उस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं क्यूंकि WHO ने चीन के इस वायरस को गंभीर रूप से नहीं लिया और चीन का साथ देकर दुनिया के साथ धोखा किया है जबकि WHO सभी आरोप को नकर रहा है ।