भारत में कोरोना मरीजों की संख्या कितनी है

image source – Google । image by -republicworld.com 
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या :

भारत में कोरोना के मामले  लगातार बढ़ रहे हैं आज 2 जून को 8171 नए केस सामने आये हैं और संक्रमण का कुल आंकड़ा 198706 हो चूका है जबकि पुरे भारत में 204 लोगों की मौत के साथ ही मौत का कुल आंकड़ा 5598  पहुंच गया है, स्वस्थ होने वालों की संख्या आज 3708 है और कुल 95227 लोग कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं। 
राज्य दर आंकड़ों की स्थति क्या है आइए एक रिपोर्ट पर नजर डालते हैं । 
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 
महाराष्ट्र संक्रमण के मामलों में सबसे आगे है महाराष्ट्र में अब तक 70013 लोगो को कोरोना संक्रमण हो चूका है जबकि 2362  लोगो की इसके कारन मौत भी हो चुकी है।  महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2358 नए मामले सामने आये हैं जबकि 76 लोगो की आज मौत हो चुकी है। 
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु आता है तमिलनाडु ने 23495 कुल मामले हैं और आज नए 1162 मरीज सामने आए हैं जबकि 11 लोगो की आज मौत हो चुकी है और कुल 184 मौत हो चुकी हैं ।
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े 

दिल्ली में संक्रमण तेजी से फेल रहा है और दिल्ली अब देश ने संक्रमित राज्यों की लिस्ट ने तीसरे स्थान पर है , दिल्ली में कुल 523 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 लोगों की आज ही इसके कारण मौत हुई है ।
अन्य राज्यों के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं ।
Gujarat –  17200 
Rajasthan – 8890 
M.p   – 8283 
Uttar pradesh – 8075 
Bihar – 3926 
ये कुछ ऐसे राज्यों के नाम हैं जिनमें आंकड़े बहुत अधिक है और इस प्रकार भारत ने कोरोना का कुल आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच चुका है । जून की शुरुआत ही हुई है और अभी से कोरोना के मामले बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं अगर ये आंकड़ा इसी प्रकार बढ़ता रहा तो जून के अंत तक भारत विश्व ने सबसे ज्यादा संक्रमण का शिकार हो चुका होगा ।
अगर बात करें पूरे विश्व की तो अब तक 60 लाख से ऊपर लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 3 लाख 70 हजार से ऊपर मौत हो चुकी हैं ।
आपको क्या लगता है जून और जुलाई में भारत में कोरोना की स्थिति क्या रहेगी कॉमेंट्स करके जरूर बताएं ।
जय हिन्द  नमस्कार 

1 thought on “भारत में कोरोना मरीजों की संख्या कितनी है”

Leave a Comment