breaking news – आज की ताजा खबर भारत में कोरोना संक्रमण पहुंचा साढ़े पांच लाख -corona virus update in india

corona virus update in india

Corona virus latest updates in india 

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं , आज फिर से कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है ।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटो में कोरोना के 19459 नए cases सामने आए हैं जबकि 380 लोगों की मौत हो चुकी है और इसी के साथ ये आंकड़ा पूरे भारत में  548318 हो चुका है जबकि इस वायरस के कारण अब तक कुल 16475 लोगों की मौत हो चुकी है।  
भारत में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 548318 है जिनम
 से 321723 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं पिछले 24 घंटे में 12000 लोगों को इस बीमारी से राहत मिली है और वो स्वस्थ होकर घर चले गए हैं ।।

महाराष्ट्र में कोरोना cases की संख्या 

महाराष्ट्र में कुल मामले 164626 हैं ये मामले भारत के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है ,महाराष्ट्र में लगभग 7 हजार से उपर लोगों की मौत हो चुकी है । इस राज्य में 5493 नए संक्रमित आए हैं जबकि 156 लोगों की जान चली गई है 

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 

दिल्ली इस मामले में दूसरे नंबर पर है दिल्ली में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 830077 है जबकि पिछले 24 घंटे में 2889 नए संक्रमित सामने आए हैं । दिल्ली में 65 नई मौतों के साथ कुल मौत 2623 हो चुकी हैं ।

तमिल नाडु में कोरोना संक्रमण की संख्या 

तमिलनाडु दिल्ली के बाद तीसरा सबसे संक्रमित राज्य है और यहां पर कोरोना के 3940 नए case सामने आए हैं इसके साथ कुल आंकड़ा 82275 तक पहुंच गया है । तमिलनाडु में 54 मौतों के साथ कुल आंकड़ा 1079 हो चुका है ।

गुजरात में कोरोना अपडेट 

गुजरात में कोरिना वायरस के 611नए केस आए हैं जबकि कुल आंकड़ा 31320 हो चुका है। पिछले 24 घंटे में गुजरात के 19लोगों की जान गई है जबकि गुजरात में कुल मौत का आंकड़ा 1808 है । यहां पर 22 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं ।

उत्तर प्रदेश में कोरोना cases की संख्या 

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है जिसमें 22 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं फिर भी यहां पर कोरोना के आंकड़े बहुत कम है और यह बहुत अच्छी बात है जिसके लिए योगी सरकार सराहना की पात्र है ।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 22147 हैं जिनमें से 598 मामले कल सामने आए हैं लेकिन पिछले 24 घंटे ने कोरोना से 593 लोगों को राहत मिली है ठीक हो चुके हैं और ठीक होने वालों की संख्या 14808 हो चुकी है यानी कि लगभग 8 हजार case ही संक्रमित हैं जो कि बहुत अच्छा संकेत हैं।
उत्तरप्रदेश ने केवल 660 लोगों को इस वायरस की वजह से खोया है जबकि पिछले घंटो में 11 लोगों की जान गई है अगर देखा जाए तो बड़े राज्य में कोरोना को रोकना बहुत मुश्किल काम है ।
अन्य राज्य जिनके आंकड़े नीचे दिए गए हैं 

west Bengal  Corona update

कुल आंकड़े 17283 
मृतकों की संख्या 639

Rajasthan Corona update

कुल संक्रमित   17271
कुल मौत अब तक  399 

Telangana Corona update

total cases  14419
total death  247

Haryana Corona update

कुल संक्रमित 13829
कुल मौत 223

मध्यप्रदेश कोरोना की संख्या 

कुल 13186 तथा  मौत 557

बिहार में कोरोना cases की संख्या 

बिहार ने कुल आंकड़े 9212 हैं जबकि
कुल मृतक की संख्या 60 है ।
ये था भारत का  कोरोना वायरस अपडेट अब आप इसे शेयर करें ।
हमारी और अधिक पोस्ट देखने के लिए नीचे जाएं ।
जय हिन्द  जय भारत 🙏

Leave a Comment