सोना खरीदने से पहले ये 10 बातें जरूर जान लें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ खास बातें ध्यान रखनी होंगी कुछ सवाल आपके दिमाग में जरूर आते हैं  जैसे –


सोना कैसे खरीदते हैं ।

सोने का भाव क्या है ।

असली सोने की पहचान कैसे करें ।

हॉलमार्क क्या होता है ।

सोने पर जीएसटी कितना लगता है ।

आपके इन सब सवालों का जवाब इस पोस्ट में मिलेगा और वो भी एक exapmle के साथ इसलिए आपसे निवेदन है कि पोस्ट को पूरा पढ़ें और ध्यान से पढ़ें ।


आज का सोने का भाव क्या है 

24 carat – 52010 प्रति 10 ग्राम

22 carat – 50810 प्रति 10  ग्राम

सोना खरीदने से पहले इन दस बातो का ध्यान रखें


1. सबसे पहले सोने का भाव दुकानदार से पता करले 
2.  जिस शुद्धता का सोना आपको लेना है उसका भाव जाने और आप खुद भी ऑनलाइन चेक कर ले तो और भी अच्छा होगा।
3. जैसे आपको 24 कैरेट सोना खरीदना है तो 24 कैरेट का भाव पूछ ले और अगर आपको गहने खरीदने है तो 22 कैरेट का भाव पता करले।
4. कोई भी आइटम पसंद करने से पहले उसका वजन आइटम के टैग से मिला कर देख लेना अच्छा है क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है टेग पर कुछ और वजन लिखा होता है और जब कांटे में चेक करते है तो वजन में अंतर आ जाता है ये खासकर ध्यान देने वाली बात है।
gold necklace image
istock image 
5. जैसे आपने 22 ग्राम का हार सेट (necklace) लिया है और सोने का भाव 4620 रुपए प्रति ग्राम है अब आपको बताता हूं कि आपके हार सेट की क्या कीमत बनती है।

गोल्ड मेकिंग चार्जेज क्या है :


6.अब आती है बात मेकिंग चार्ज की तो आप ये पता करे कि आपके proudct पर किस हिसाब से बनाबाई लगेगी ।
ये हॉल मार्क गहनों पर लगने वाला बनबाई की कीमत होती है जो कि सभी दुकानदार की एक जैसी नहीं होती सबका अपना अपना हिसाब है 
लेकिन एक कॉमन नजरिए से इसकी बात करे तो 350 से 600 प्रति ग्राम तक होती है।
7. मान लेते है आपके हार सेट का मेकिंग चार्ज 400 रुपए प्रति ग्राम है और सोने का भाव है 4620रुपए प्रति ग्राम 
तो अब इसकी कीमत बनाते है ।
4620 सोने का भाव प्रति ग्राम +400 मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम
अब हम इन दोनों को जोड़ लेते है 4620+400 = 5020
तो जोड़ निकल के आता है 5020 पर ग्राम
आपके हार सेट का वजन था 22 ग्राम 
अब 5020×22
तो इसका कीमत निकल के आता है 1,10,440 (एक लाख दस हजार चार सौ चालीस)
आशा करता हूं आप यहां तक अच्छे से समझ गए होंगे ।
8. अब आप सोच रहे होंगे कि हमारे product की असली कीमत 110440 बनती है तो इसका जवाब है नहीं ।
चलिए बताता हूं अभी क्या बाकी रह गया हा जी ये ही सबसे मुख्य बात है ।
दोस्तो अब आपको देना होगा GST 
ताकि आप जो रकम दुकानदार को दे रहे है उसे वो ब्लेक ना करे 
तो जानते है gold par कितना GST लगता है 
CGST OR GST 
दोनों 1.5%+1.5% 
एक राज्य सरकार को और एक केंद्र सरकार को ।
दोनों को मिलाकर हुआ 3% 
आपको कुल pay करना था 110440 तो इसका 3 % बनता है  3313 रुपए 
अब आपका grand total बना 113753रुपए।
आपको इतना भुगतान करना पड़ेगा ।
9.  आपको हर हाल में पक्का बिल लेना ही चाइए अगर आप पक्का बिल लेते है तो दुकानदार आपसे बेईमानी नहीं कर सकता ।
अब जानते है बिल लेने से पहले और सामान पैक करवाने से पहले क्या क्या चेक कर ले ।

हॉलमार्क क्या है


10- आपने हर सेट किया 22 कैरेट का मतलब हॉल मार्क तो लिया है लेकिन चेक तो करो कि वो हॉल मार्क है या नहीं ।
दोस्तो सारी जानकारी दूंगा आप ध्यान से समझ लोगो तो कोई भी आपके साथ फ्रोड नहीं कर पाएगा।

हॉलमार्क का चिन्ह कैसा होता है 


हा तो हॉल मार्क कैसे चेक करे चलिए जानते है …..
आप दुकानदार को बोलो कि इसमें हॉल मार्क का लोगो चेक कराए 
उसके लिए आपको देखना होगा आपके आयटम पर किसी जगह हॉल मार्क की 4 या 5 स्टाम्प लगा हुआ होगा ।
ये भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होता है ।


हालमार्क के स्टाम्प कितने प्रकार के होते हैं ।


Mark No. 1 – जिसका नाम है   BIS HOLL MARK 
BIS  –  Bureau of Indian Standards
Mark No. 2 –  फिर आता है डेट ऑफ हॉल मार्क ये भी चेक करे कि किस डेट को हॉल मार्क पास हुआ है ।
Mark No.  3- 22 कैरेट की सुद्धता होती है -91.6% 
ये  आपके product पर लिखा हुआ होता है
Mark No.  4- जिस दुकानदार से आप खरीद रहे हो उसकी स्टाम्प ।
आशा करता हूं कि आपको ये जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी दोस्तो मुझे टिप्पणी करके जरूर बताएं 
शेयर करिए अपने करीबी लोगो के साथ ताकि वो भी अच्छे से सोने की खरीददारी कर सके।

धन्यवाद नमस्ते ।
जय हिन्द जय भारत।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now