daily hindi update में आज पढ़िए पूरे विश्व में कोरोना की क्या स्थिति है और भारत में कोरोना के आंकड़े कितने हैं ।
corona virus india latest news
एक चाइनीज वायरस की वजह से पूरी दुनिया को नुकसान उठाना पड़ रहा है , आपको पता होगा हम बात कर रहे हैं Corona virus की जो चीन से चला और पूरी दुनिया में फेल गया । चलो एक नजर डालते हैं कोरोना वायरस के आंकड़ों पर कहां कहां कितने केस हैं ।
worldwide corona virus cases
पूरे विश्व में कोरोना के कुल 15736499 यानी कि 1.5 करोड़ से भी ज्यादा मरीज हैं जिनमें से 9643203 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 639652 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गवानी पड़ी है । पहले बात करते हैं टॉप 5 देशों को जिनमें कोरोना के सबसे ज्यादा आंकड़े हैं उसके बाद भारत की बात करेंगे ।
top 5 corona virus country
country total recovere death
1. United States 4.19M 1.26M 148K
2. Brazil 2.35M 1.59M 85K
3. India 1.34M 849K 31K
4. Russia 807K 597K 13K
5. South Af 422K 246K 6k
corona virus india latest news
भारत में कोरोना के कुल आंकड़े। – 1336861
पिछले 24 घंटे में कितने मामले आए। – 49310
भारत में कुल मौत कितनी हो चुकी है – 31358
पिछले 24 घंटे में भारत में कितनी मौत हुई – 740
भारत में अब तक कोरोना वायरस के आंकड़े बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं आपने ऊपर देखा होगा कि एक ही दिन में 49 हजार से ज्यादा मामले सामने आना ये बहुत चिंताजनक स्थिति की और इशारा करते हैं । क्यूंकि अगर इस तरह से रोजाना 50 हजार मामले आए तो भारत कुछ ही दिन में कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में पहले स्थान पर होगा जो कि बहुत चिंता की बात है क्यूंकि अमेरिका में 74 हजार और ब्राजील में 55 हजार नए केस पिछले 24 घंटे में आए हैं और इनके बाद भारत का ही नंबर है , भारत पूरे विश्व में 3 नंबर पर है जिसमें कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं ।
भारत के किस राज्य में कितने आंकड़े हैं उस पर भी आज एक नजर डालते हैं और इसके बाद हम बात करेंगे कि कोरोना अब ज्यादा क्यूं बढ़ रहा है । इसका कारण क्या है ।
corona virus cases all over india
state total. death
Maharashtra 347502. 12854
Tamil Nadu. 199749. 3320
Delhi. 127364. 3745
Karnatak. 80863. 1616
Andhra Pradesh. 72711. 884
uttar Pradesh. 58104. 1289
West Bengal. 53973. 1290
Gujrat. 53631. 2283
Telangana. 50826. 447
Rajasthan. 33220. 594
Bihar. 31220. 217
Assam. 29921. 76
Haryana. 28975. 376
Madhya Pradesh. 25474. 780
इन आंकड़ों को देखकर हर किसी को भय लगता है क्यूंकि इस हिसाब से भारत नंबर 3 से नंबर 1 पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लेगा । इस समय पहले नंबर पर अमेरिका है दूसरे नंबर पर ब्राज़ील है जबकि भारत 3 नंबर पर है और अब भारत में 50 हजार केस आ रहे हैं ।
भारत में क्यूं बढ़ रहे हैं कोरोना के आंकड़े
भारत में जब पहला lock down हुआ तो बहुत कम आंकड़े थे जबकि मौत का आंकड़ा भी एक हजार से कम था लेकिन जब भारत से लॉकडाउन पूरी तरह हट गया तो उसके बाद आंकड़ों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है इसका सीधा सा मतलब है कि कोरोना को नजरंदाज करके लोगों ने सामाजिक दूरी का अच्छे से पालन नहीं किया और उसका परिणाम आज सबके सामने है ।
केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को दिशा निर्देश दे रखे हैं उनका पालन करवाना राज्य सरकारों की जिम्मेदार है और आप सबकी भी जिम्मेदारी है इसलिए आप सब सामाजिक दूरी का पालन करो और कोरोना को खत्म करने में सरकार का साथ दो ।
हम आशा करते हैं कि भारत जल्द ही कोरोना मुक्त होगा ।
जय हिन्द ।