आज 12 बजे देखन मत भूलना बाबा रामदेव की प्रेस वार्ता -swami ramdev press conference about coronil

swami ramdev press conference about coronil
credit – zee news

क्या कोरोनिल की विजय हो गई है ?

बाबा रामदेव आज 12 बजे करेंगे प्रेस वार्ता 

रामदेव बाबा ने पतंजलि कम्पनी से जो कोरोना की दवा लॉन्च की थी जिसका नाम करोनिल था उसको लेकर बहुत विवाद हुआ था और आयुष मंत्रालय ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया था ।
लेकिन अब स्वामी रामदेव ने एक वीडियो tweet करके तमाम विरोधियों को चौंका दिया है उन्होंने कहा है की आज दिन में 12 बजे एक महत्व पूर्ण सूचना देने जा रहा हूं और सबको बेनकाब करने जा रहा हूं इसलिए दोपहर 12 बजे प्रेस वार्ता को देखना मत भूलिएगा ।
ड्रग माफिया व MNC माफिया सब होंगे बेनकाब और आयुर्वेद 
होगा प्रतिष्ठित आज दिन में 12 बजे देखना ना भूलें ।
 

ड्रग माफिया व MNC माफिया सब होंगे बेनकाब और आयुर्वेद होगा प्रतिष्ठापित-
आज दोपहर @12 बजे देखिये लाइव प्रेस वार्ता-@ani_digital @ANI @Ach_Balkrishna pic.twitter.com/QPp6SiT3w8

— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) July 1, 2020

अब देखना ये है कि आज स्वामी रामदेव क्या कहते हैं और क्या वो इतने के दावे के साथ कह रहे है ये सच है ? क्यूंकि बाबा ने आज बहुत आत्मविश्वास से कहा है की सब्जी बेनकाब करूंगा और आयुर्वेद की स्थापना करूंगा ।
इसलिए आप भी देखना मत भूलना और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें 
जय हिन्द जय भारत 🙏 

Leave a Comment