Breaking news – vikas dubey arrested

Breaking news - vikas dubey arrested

विकास दुबे गिरफ्तारी की खबर 

बहुत बड़ी खबर विकास दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कार लिया है जी हां जो विकास दुबे 8 पुलिस कर्मियों का हत्यारा था उसको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

मध्यप्रदेश के उज्जैन से आज सुबह ही गिरफ्तार किया गया है और उस बात की पुष्टि up पुलिस ने भी कर दी है साथ ही योगी सरकार ने भी घोषणा कर दी है कि विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

कहां मिला विकास दुबे

विकास दुबे कई दिनों से भाग रहा था और आज ये उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने गया तो उज्जैन महाकाल मंदिर के सुरक्षा कर्मियों ने ही इसकी जानकारी पुलिस को दी है ।
जब सुरक्षा कर्मियों को लगा कि ये विक्स दुबे है तो वो उसको पूछने गए तो उसने बताया कि मैं विकास दुबे हूं तो सुरक्षा कर्मी ने तुरंत पुलिस की जानकारी दी और तुरंत पुलिस ने जाकर विकास को धर दबोचा ।
विकास दुबे के कई साथी मारे जा चुके हैं जिनमें अमर दुबे और अन्य नाम शामिल हैं लेकिन अमर दुबे विकास दुबे का राइट हैंड था जिसको पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया और इस तरह विकास को भी ये डर सताने लगा कि उसको भी अब पुलिस मार डालेगी ।
लेकिन अब विकास दुबे आखिरकार गिरफ्तार हो चुका है और अब आगे जो भी प्रकिया होगी वो सरकार तय करेगी ।।

Leave a Comment