दिशा सालियान के शव पर कपड़े नहीं थे – रिपब्लिक भारत की एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sushant Singh Rajput and disha salian
daily hindi update



सुशांत सिंह राजपूत केस
में सीबीआई जांच को मंजूरी मिल गई है उधर रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों से करोड़ों रुपए के मामले में ED ( प्रवर्तन निदेशालय ) की भी पूछताछ चल रही है लेकिन अब सुशांत की मैनेजर दिशा की मौत का मामला भी फिर से उठने लगा है ।

सुशांत सिंह राजपूत लेटेस्ट न्यूज

सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत 8 जून को हुई थी और मुंबई पुलिस ने बिना किसी जांच के इसको भी आत्महत्या बताकर केस को बंद करके ठंडे बस्ते में डाल दिया था लेकिन सुशांत सिंह केस में सीबीआई जांच को मंजूरी मिलने के बाद अब दिशा शालियान की मौत का सच भी सामने आने लगा है 

रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल पर एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है, रिपोर्ट में ये बताया गया है कि दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आयी है कि जब दिशा की मौत हुई तो पुलिस को उसका शव बिना कपड़ों के मिला था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा था – disha saliyan hindu girl nude body 

बिहार पुलिस का क्या कहना है 

दरअसल दिशा की मौत सुशांत से कुछ दिन पहले ही 8 जून को हुई थी अब लोगों का ये कहना है कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की है दिशा को भी मारा गया है , महाराष्ट्र में बीजेपी के एक नेता ने तो ये भी कहा है कि दिशा का रेप किया गया था और फिर उसकी हत्या की गई थी लेकिन मुंबई पुलिस ने ये मामला दबा दिया और उसको आत्महत्या बता दिया ।

अमेरिकी डॉक्टर का दावा सुशांत को स्टन गन से बिजली का झटका देकर मारा गया – Sushant Singh Rajput killed by stun gun

दिशा सालियान के बारे में जब बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस से जानकारी मांगी तो उन्होंने मना कर दिया इसके बाद बिहार पुलिस का कहना है कि दिशा की मौत का कोई ना कोई कनेक्शन सुशांत की मौत से जरूर जुड़ा हुआ है ।

आपको ये भी बता दें कि रिपब्लिक भारत एक अकेला ऐसा न्यूज चैनल है को सुशांत सिंह राजपूत केस में सबसे ज्यादा और सबसे हटके कवरेज कर रहा है , रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी रोज शाम 7 बजे एक उनके शो पूछता है भारत में सुशांत के लिए जमकर आवाज उठाते हैं और मुंबई पुलिस व महाराष्ट्र सरकार को भी जमकर सवाल करते हैं ।

अगर दिशा और सुशांत की मौत का कोई कनेक्शन है तो ये केस और भी पेचीदा बन सकता है और आरोपियों की एक लंबी लिस्ट निकलकर सामने आएगी ।

मुंबई पुलिस पर अब लोगों को बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा है क्योंकी सुशांत के केस में भी मुंबई पुलिस ने बहुत मामला दबाने की कोशिश की है और दिशा केस की बात भी मुंबई पुलिस ने ही दबाई है तो क्या मुंबई पुलिस किसी दबाव में काम कर रही है , ऐसा कौन है जिसको बचाने के लिए मुंबई पुलिस झूठ बोल रही है फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है उम्मीद है कि आरोपियों का चेहरा जल्द जी जनता के सामने आएगा  

सत्य मेव जयते 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now