सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच को मंजूरी मिल गई है उधर रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों से करोड़ों रुपए के मामले में ED ( प्रवर्तन निदेशालय ) की भी पूछताछ चल रही है लेकिन अब सुशांत की मैनेजर दिशा की मौत का मामला भी फिर से उठने लगा है ।
सुशांत सिंह राजपूत लेटेस्ट न्यूज
सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत 8 जून को हुई थी और मुंबई पुलिस ने बिना किसी जांच के इसको भी आत्महत्या बताकर केस को बंद करके ठंडे बस्ते में डाल दिया था लेकिन सुशांत सिंह केस में सीबीआई जांच को मंजूरी मिलने के बाद अब दिशा शालियान की मौत का सच भी सामने आने लगा है
रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल पर एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है, रिपोर्ट में ये बताया गया है कि दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आयी है कि जब दिशा की मौत हुई तो पुलिस को उसका शव बिना कपड़ों के मिला था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा था – disha saliyan hindu girl nude body
बिहार पुलिस का क्या कहना है
दरअसल दिशा की मौत सुशांत से कुछ दिन पहले ही 8 जून को हुई थी अब लोगों का ये कहना है कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की है दिशा को भी मारा गया है , महाराष्ट्र में बीजेपी के एक नेता ने तो ये भी कहा है कि दिशा का रेप किया गया था और फिर उसकी हत्या की गई थी लेकिन मुंबई पुलिस ने ये मामला दबा दिया और उसको आत्महत्या बता दिया ।
दिशा सालियान के बारे में जब बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस से जानकारी मांगी तो उन्होंने मना कर दिया इसके बाद बिहार पुलिस का कहना है कि दिशा की मौत का कोई ना कोई कनेक्शन सुशांत की मौत से जरूर जुड़ा हुआ है ।
आपको ये भी बता दें कि रिपब्लिक भारत एक अकेला ऐसा न्यूज चैनल है को सुशांत सिंह राजपूत केस में सबसे ज्यादा और सबसे हटके कवरेज कर रहा है , रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी रोज शाम 7 बजे एक उनके शो पूछता है भारत में सुशांत के लिए जमकर आवाज उठाते हैं और मुंबई पुलिस व महाराष्ट्र सरकार को भी जमकर सवाल करते हैं ।
अगर दिशा और सुशांत की मौत का कोई कनेक्शन है तो ये केस और भी पेचीदा बन सकता है और आरोपियों की एक लंबी लिस्ट निकलकर सामने आएगी ।
मुंबई पुलिस पर अब लोगों को बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा है क्योंकी सुशांत के केस में भी मुंबई पुलिस ने बहुत मामला दबाने की कोशिश की है और दिशा केस की बात भी मुंबई पुलिस ने ही दबाई है तो क्या मुंबई पुलिस किसी दबाव में काम कर रही है , ऐसा कौन है जिसको बचाने के लिए मुंबई पुलिस झूठ बोल रही है फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है उम्मीद है कि आरोपियों का चेहरा जल्द जी जनता के सामने आएगा
सत्य मेव जयते