सुशांत सिंह राजपूत हत्या के मामले में एक और नया खुलासा हुआ है , अभी इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी एजेंसियां जांच कर रही है लेकिन एक वीडियो सामने आने से और भी बवाल खड़ा हो गया है वीडियो में एक व्यक्ति है जो एक बैग लेकर जा रहा है पूरा मामला क्या है आइए देखते हैं ।
सुशांत सिंह राजपूत लेटेस्ट न्यूज
दरअसल रिपब्लिक भारत ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें एक व्यक्ति सुशांत सिंह राजपूत के मृत शव के पास खड़ा है , टोपी पहने हुए इस व्यक्ति को पहचान सुशांत के मैनेजर दीपेश सावंत के नाम से हुई है साथ ही वीडियो में एक और महिला नजर आ रही है जिसमें नीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई है ।
Frame-by-Frame: ‘Mystery Woman’ at Sushant’s building on June 14; suspicions on black bag #CBIForSSR https://t.co/rShjPrFeY4
— Republic (@republic) August 16, 2020
जिस काली शर्ट और टोपी वाले सख्स को दीपेश बताया जा रहा है उसने एक काला बैग हाथ में ले रखा है , एक वीडियो में यही व्यक्ति सुशांत के इस कमरे में भी नजर आया है जहां पर सुशांत की हत्या हुई थी लेकिन हैरानी की बात ये हैं कि वहां पर पुलिस भी खड़ी हुई है और ये सब हो रहा है ।
कौन है मिस्ट्री गर्ल
आज इस बात की चर्चा बहुत ज्यादा है कि ये लड़की है कौन जो इतनी ज्यादा जल्दी में दिख रही है और आखिर इसने उस काली शर्त वाले लड़के से क्या बात की थी इस बात की जांच जरूर होनी चाहिए ये लोग जरूर कातिलों से मिले हुए हैं कहीं ये लोग सबूतों को इकट्ठा करके तो नहीं ले जा रहे थे जैसे कि स्टन गन की भी एक मिस्ट्री बनी हुई है या फिर और कोई साबित भी हो सकते हैं
क्या सुशांत को स्टन बंदूक से मारा गया था क्लिक करके पढ़ें
जो महिला है वो दौड़ती हुई अंदर घुसती है और उस व्यक्ति से बात करती हुई नजर आती है इसके अगले फुटेज में उस व्यक्ति के हाथ से बैग गायब हो जाता है अब सवाल ये है कि ये मिस्ट्री वुमन है कौन इसका पता मुंबई पुलिस को अब तक क्यों नहीं चला क्या पुलिस इन सब बातो को नजर अंदाज कर रही है अगर ऐसा है तो फिर पुलिस को इस मामले में जांच करने का कोई हक नहीं है ।
विकास सिंह ने उठाए सवाल
वीडियो सामने आने के सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने इस बैग वाले व्यक्ति और उस महिला के बारे में सवाल खड़े किए हैं उन्होने कहा है कि इस वीडियो में जो भी हो रहा है वो बहुत गंभीर है इसकी जांच होनी चाहिए कहीं ये सब कुछ सबूत मिटाने की प्रक्रिया का हिस्सा तो नही है ।
वकील विकास सिंह ने कहा है कि मुंबई पुलिस की मौजूदगी में घटनास्थल पर अनजान लोगों का आना जाना कैसे हुआ है क्या मुंबई पुलिस इस घटना को लेकर जरा भी गंभीर नहीं थी साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय क्यूं नहीं लिखा गया है उन्होंने कहा कि ये एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी है इसके बिना ये निश्चित नहीं किया जा सकता की सुशांत की मारा गया है या मारकर लटकाया गया है ।
गणेश हीरवरकर का अलग ही दावा
सुशांत के एक दोस्त गणेश हीरवरकर एक और बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि निर्देशक संदीप को सुशांत की मौत के बारे में पहले से ही जानकारी थी उन्होने कहा कि सुशांत के बारे में मुंबई पुलिस की आत्महत्या वाली कहानी बिल्कुल गलत है सुशांत को हत्या की गई है और गणेश ने ये भी कहा है कि वो सारी बातें सीबीआई को बताएंगे ।
सवाल ये उठता है कि जितनी रिसर्च मीडिया चैनल्स खासकर रिपब्लिक भारत कर रहे हैं अगर उसकी थोड़ा सा हिस्सा भी पुलिस ने किया होता तो आज अपराधी देश के सामने होते लेकिन इन बातों से तो यही लगता है कि मुंबई पुलिस को शायद इस सब के बारे कहीं पहले से तो नहीं पता था क्यूंकि क्राइम सीन वाली जगह पर इस तरह लोगों का आना और उनका संदिग्ध हरकते करना ये सब मुंबई पुलिस की ही तो लापरवाही है ।