अर्णब गोस्वामी हुए गुस्सा देश के लोगों से हाथ जोड़कर की बहुत बड़ी अपील – Sushant Singh Rajput News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

rhea interview on aajtak

अर्नब गोस्वामी आज तक से गुस्सा 

नमस्कार दोस्तो सुशांत सिंह राजपूत केस में सबसे बड़ी आरोपी रिया चक्रवर्ती को एक बहुत बड़े न्यूज चैनल आज तक ने मंच देकर हिंदुस्तान की 130 करोड़ जनता का अपमान किया है और सुशांत ने परिवार के साथ जो लोग सुशांत के इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे थे उन सबका अपमान किया है अर्णब ने हाथ जोड़कर देश के लोगों से ऐसे न्यूज चैनल का बहिष्कार करने की बात कही है क्या आप सब लोग रिपब्लिक भारत के साथ हो दोस्तो ?

अर्नब गोस्वामी कल के शो में बहुत ही गुस्से में दिखे थे और उनका गुस्सा होना वाजिब भी है क्योंकि इतने दिन से वो इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं और आजतक वालों ने रिया को मंच देकर सुशांत का अपमान किया है ।

अरनब ने बताया इंटरव्यू फिक्स था 

अरनब गोस्वामी ने कहा कि तक वालों ने एक भी ऐसा सवाल नहीं पूछा जिससे रिया चक्रवर्ती को दिक्कत हो मतलब पूरा इंइंटरव्यू फिक्स था और रिया को एक सेलिब्रिटी की तरह पेश किया गया जिससे दर्शकों के एक बड़े वर्ग के दिमाग में गलत धारणा बन जाए और वो सुशांत के लिए न्याय मांगना बंद कर दें ।

रिपब्लिक से बात करते हुए सुशांत के वकील ने भी आजतक के इस कदम को बहुत ग़लत बताया और इसको एक फिक्स इंटरव्यू भी कहा है , सुशांत की बहन श्वेता ने भी लोगों से हाथ जोड़कर अपील की है कि एकजुट रहो और ऐसे लोगों का बहिष्कार करो जो रिया का साथ दे रहे हैं ।

आजतक पर रिया का इंटरव्यू 

कल 27 अगस्त को आज तक पर शाम 7 बजे रिया चक्रवर्ती के साथ इंटरव्यू दिखाया गया था इसका प्रचार आजतक वालों ने पूरे दिन भर किया और एक बहुत धमाकेदार खबर कहकर इसको टीआरपी के लिए यूज भी किया है , इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने रिया से इतने फिक्स और सॉफ्ट सवाल पूछे हैं कि अर्णब गोस्वामी को इस पर बहुत गुस्सा आया और उन्होंने कल के शो में आजतक चैनल को बहुत खरी खोटी सुनाई है ।

अफजल गुरु आतंकवादी को आजतक ने दिया मंच

अरनब गोस्वामी ने कहा कि दोस्तो ये वही लोग हैं जो आतंकवादियों को मंच देते हैं जब संसद पर हमला हुआ तो उसके गुनहगार अफजल गुरु को aajtak ने मंच दिया था जबकि वो एक आतंकवादी था और बाद में उसकी फांसी दी गई थी ये बात सत्य है कि आजतक चैनल ऐसे आरोपियों को मंच देकर उनको सही दिखाने की नाकाम कोशिश बहुत बार कर चुका है 

ऐसा ही इन लोगों ने तब किया जब दिल्ली में दंगे हुए थे और दंगों के मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन का इन्हींलोगों ने महिमा मंडन किया था आखिर ये लोग देश के गद्दारों को मंच क्यूं देते हैं क्या इनका बहिष्कार नहीं होना चाहिए  

सोशल मीडिया पर हुआ आजतक का बहिष्कार

वैसे आपको बता दें कि देश की जनता इस बात से बहुत नाराज़ है और इस वजह से लोगों ने सोशल मीडिया पर आजतक को बहिष्कार करने की मुहिम भी शुरू की है कल दिन भर आजतक को बहिष्कृत करने के लिए ट्विटर पर #shameonaajtak पहले नंबर पर ट्रेंड करता रहा , कई बड़े लोगों ने भी आजतक की आलोचना करते हुए इंटरव्यू को गलत बताया ।
अब हम आपसे पूछना चाहते हैं कि क्या आप सब लोग सुशांत के परिवार के साथ हैं क्या आप रिपब्लिक भारत के साथ हैं अगर हैं तो आप सब लोग ऐसे पत्रकारों का बहिष्कार करो और इनको सबक सिखाओ नहीं तो ये सुशांत के न्याय की लड़ाई में रुकावट डाल सकते हैं ।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now