![]() |
Chinese soldier’s grave pics |
चीनी सैनिकों की कब्र का सच क्या है
15 जून की रात भारत और चीन के सैनिकों ने झड़प हुई थी जिसमें भारत के 20 सैनिकों को शहादत देनी पड़ी थी चीन कर 50 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे लेकिन चीन लगातार इन बातों से इन्कार करता रहा है हालांकि चीन की इस ओछी हरकत का परिणाम उसको मिल गया था लेकिन चीन को पूरी तरह से एक्सपोज भी तो होना था
चीन का झूठ हुआ बेनकाब
इसलिए अब चीनी सोशल मीडिया में कई ऐसे चित्र वायरल हो रहे हैं जिनमें चीनी सैनिक की कब्र दिखाई जा रही है लोगों का ये दावा है कि ये कब्र उन चीनी सैनिकों की है हो भारतीय सेना से लड़ते हुए मारे गए थे इस तस्वीर के लीक होने के बाद चीन की PLA में असंतोष बढ़ता जा रहा है भारत के रक्षा सूत्रों के मुताबिक चीन की आर्मी PLA विद्रोह कर सकती है और उसकी वजह से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है अन्यथा इससे पहले सब कुछ दबा दिया जाता था चित्र में जो दिखाया गया है उसके अनुसार 106 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है लेकिन चीन इससे भी मुकर जायेगा ।
हालांकि सैनिक किसी भी देश के हों वो उस देश के लिए तो सम्माननीय होते हैं लेकिन चीन जैसे देश में तानाशाही शासकों की वजह से आर्मी को कोई सम्मान नहीं मिलता , चीन की सोच इतनी खराब है कि उसने मारे गए सैनिकों की संख्या को भी सार्वजनिक नहीं किया था लेकिन अब सब कुछ सामने आ रहा है ।
क्या लिखा है तस्वीर में
चीनी ट्विटर के नाम से मशहूर एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट वेबो पर एक तस्वीर लीक हुई है जिसमें एक सैनिक की कब्र पर चीनी भाषा में कुछ लिखा हुआ भी है चीनी मामलों में एक्सपर्ट का ये दावा है कि इस सैनिक की कब्र पर उसकी यूनिट का नाम भी लिखा हुआ है और साथ ही ये भी लिखा है कि इसकी मौत भारत चीन सीमा विवाद के कारण जून 2020 में हुई है ।
सैनिक की उम्र 19 साल बताई जा रही है और यह चीन के फुजियान प्रांत का रहने वाला था ।
जब चीन और भारत के सैनिकों में 15 जून की रात को झड़प हुई थी तो उसके बाद चीन ने संख्या बताने से इंकार किया था लेकिन दूसरे ही दिन जब चीनी हेलीकॉप्टर मरे हुए सैनिकों के शवों को लेने आए थे तो चीन दुनिया के सामने एक्सपोज हो गया था इसके बाद भी अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने ये दावा किया था कि गलवान में चीन के 45 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं लेकिन चीन ने सभी दावों को खारिज कर दिया था ।