ब्रेकिंग न्यूज – गलवान घाटी में चीन के 106 सैनिक मारे गए थे चीनी सैनिकों की कब्र के फोटो हुए वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

grave of Chinese soldiers
Chinese soldier’s grave pics

चीनी सैनिकों की कब्र का सच क्या है

15 जून की रात भारत और चीन के सैनिकों ने झड़प हुई थी जिसमें भारत के 20 सैनिकों को शहादत देनी पड़ी थी चीन कर 50 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे लेकिन चीन लगातार इन बातों से इन्कार करता रहा है हालांकि चीन की इस ओछी हरकत का परिणाम उसको मिल गया था लेकिन चीन को पूरी तरह से एक्सपोज भी तो होना था  

चीन का झूठ हुआ बेनकाब 

इसलिए अब चीनी सोशल मीडिया में कई ऐसे चित्र वायरल हो रहे हैं जिनमें चीनी सैनिक की कब्र दिखाई जा रही है लोगों का ये दावा है कि ये कब्र उन चीनी सैनिकों की है हो भारतीय सेना से लड़ते हुए मारे गए थे इस तस्वीर के लीक होने के बाद चीन की PLA में असंतोष बढ़ता जा रहा है भारत के रक्षा सूत्रों के मुताबिक चीन की आर्मी PLA विद्रोह कर सकती है और उसकी वजह से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है अन्यथा इससे पहले सब कुछ दबा दिया जाता था चित्र में जो दिखाया गया है उसके अनुसार 106 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है लेकिन चीन इससे भी मुकर जायेगा ।

हालांकि सैनिक किसी भी देश के हों वो उस देश के लिए तो सम्माननीय होते हैं लेकिन चीन जैसे देश में तानाशाही शासकों की वजह से आर्मी को कोई सम्मान नहीं मिलता , चीन की सोच इतनी खराब है कि उसने मारे गए सैनिकों की संख्या को भी सार्वजनिक नहीं किया था लेकिन अब सब कुछ सामने आ रहा है ।

क्या लिखा है तस्वीर में

चीनी ट्विटर के नाम से मशहूर एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट वेबो पर एक तस्वीर लीक हुई है जिसमें एक सैनिक की कब्र पर चीनी भाषा में कुछ लिखा हुआ भी है चीनी मामलों में एक्सपर्ट का ये दावा है कि इस सैनिक की कब्र पर उसकी यूनिट का नाम भी लिखा हुआ है और साथ ही ये भी लिखा है कि इसकी मौत भारत चीन सीमा विवाद के कारण जून 2020 में हुई है ।

सैनिक की उम्र 19 साल बताई जा रही है और यह चीन के फुजियान प्रांत का रहने वाला था ।

जब चीन और भारत के सैनिकों में 15 जून की रात को झड़प हुई थी तो उसके बाद चीन ने संख्या बताने से इंकार किया था लेकिन दूसरे ही दिन जब चीनी हेलीकॉप्टर मरे हुए सैनिकों के शवों को लेने आए थे तो चीन दुनिया के सामने एक्सपोज हो गया था इसके बाद भी अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने ये दावा किया था कि गलवान में चीन के 45 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं लेकिन चीन ने सभी दावों को खारिज कर दिया था ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now