सड़क पर खड़े संतरी से लेकर सरकार में बैठे मंत्री तक सबकी पोल खोल दूंगा किसी में हिम्मत है तो रोक कर दिखाओ – अरनब गोस्वामी रिपब्लिक भारत

Arnab goswami on Sushant Singh Rajput
अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक भारत

सुशांत सिंह राजपूत खबर 

सुशांत सिंह राजपूत हत्या केस में हमारे देश की मीडिया भी बहुत अच्छा काम कर रही है रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के एक शो पूछता है भारत में अर्नब गोस्वामी ने कहा कि मैं तो सवाल पूछूंगा अगर किसी ने हिम्मत है तो मुझे रोक कर दिखाओ क्यूंकि मुझे सवाल करने की इजाजत देश का संविधान देता है ना कि कोई उद्धव ठाकरे की सरकार या फिर शरद पवांर जैसे नेता देते हैं ।

इसलिए अरनब ने गुस्से में कहा कि भारत एक लोकतात्रिक देश है और यहां पर सभी को सरकार से सवाल पूछने का पूरा हक है मैं भी सवाल पूछ रहा हूं सबसे पूछूंगा चाहे वो सदका पर खड़ा संतरी ही या सरकार ने बैठा कोई मंत्री ही क्यूं ना हो मैं किसी से डरता नहीं हूं ।

उद्धव ठाकरे सरकार पर इसलिए शक है 

वैसे अगर देखा जाए तो उद्धव ठाकरे की सरकार खुद सवालों के घेरे में हैं क्यूंकि उसने इस केस में अब तक ना तो कोई भी जांच होने दी है और ना ही किसी आरोपी को पकड़ा है ऊपर से जब सीबीआई जांच की मांग उठी तो उद्धव ठाकरे सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जांच करवाने से साफ मना कर दिया इसके बाद बिहार पुलिस के साथ क्या किया गया पूरा देश जानता है , अभी सीबीआई जांच के खिलाफ भी महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में है आखिर एक इंसान की हत्या की जांच से इतनी क्यूं दर रही है उद्धव सरकार और अब मीडिया को भी दबाने की कोशिश की जा रही है ये सब बातों से तो यही लगता है कि इसमें उद्धव सरकार का जरूर को राज छिपा हुआ है जिससे उद्धव ठाकरे पर्दा उठना नहीं देना चाहते हैं लेकिन ये राज क्या है इसके पीछे असली सच क्या है सब कुछ सीबीआई की जांच के बाद पता चल जाएगा ।


👇

दिशा सालियान के शव पर कपड़े नहीं थे – रिपब्लिक भारत की एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

अर्णब गोस्वामी के उद्धव ठाकरे से सवाल


1. उद्धव ठाकरे सरकार सीबीआई जांच से क्यूं डर रही है 

2. उद्धव ठाकरे ने मुंबई पुलिस पर दवाब क्यूं बना रखा है 

3. बिहार पुलिस की कोरोना के नाम पर बंधक क्यूं बनाया 

4. मुंबई पुलिस ने अब तक इस केस में क्या किया 

5. संजय राउत और रिया चक्रवर्ती की भाषा एक जैसी क्यूं है 

6. बिहार पुलिस को जांच में सहयोग क्यूं नहीं किया गया 

7. दिशा सलियान की मौत को आत्महत्या क्यूं बताया गया 

8. उद्धव ठाकरे रिया को क्यूं बचाना चाहते हैं 

9. सवाल पूछने से उद्धव ठहरे डरते क्यों हैं 

10. रिया ने आदित्य ठाकरे को फोन क्यूं किया


दरअसल महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और एनसीपी के नेता शरद पंवार को अर्नब गोस्वामी के सवाल पूछने की वजह से नींद उड़ी हुई हैं , अरनब गोस्वामी रोज शाम को 7 बजे एक शो लेकर आते हैं जिसका नाम है पूछता है भारत अर्नब के साथ , 


सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही अर्नब गोस्वामी इस मामले में सवाल करते आ रहे हैं , जिसमें मुंबई पुलिस से लेकर उद्धव ठाकरे सरकार तक सबसे सवाल किए जाते हैं लेकिन अर्नब का सवाल पूछना उद्धव ठाकरे को अच्छा नहीं लग रहा है 

अर्नब ने एक शो के दौरान कहा है कि शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से कहा है की इस अर्नब को रोको इसका मुंह बंद करो और शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि अर्नब गोस्वामी उद्धव ठाकरे का नाम इज्जत और सम्मान के साथ ले इसके बाद तो अर्नब गोस्वामी का गुस्सा और भड़क गया ।

अरनब ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत दोनों को जमकर खरी खरी खोटी सुनाई है अर्णब का कहना है कि मुझे सवाल पूछने का अधिकार है , मैं सवाका पूछूंगा अगर किसी में हिम्मत है तो रोककर दिखा दो , अरनब का कहना है कि मुंबई पुलिस मामले को किसके कहने पर दबा रही है अब तक कोई जांच क्यों नहीं हुई है और बिहार पुलिस को बंधक बनाकर क्यूं रखा गया ये सब सवालों से शिवसेना को सरकार पर खतरा दिख रहा है इसलिए शिवसेना अर्णब पर आरोप लगा रही है ।

एक बात तो तय है अंत में जीत तो सत्य की ही होगी सुशांत को इंसाफ मिलेगा और जी भी अपराधी हैं उनको जेल होना निश्चित है चाहे तो उद्धव सरकार उनकी कुछ दिन बचा जरूर सकती है भगवान के घर देर है अंधेर नहीं ।

Leave a Comment