रिपब्लिक भारत बना हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में देश का नम्बर वन चैनल पढ़ें ताजा रिपोर्ट – Top 5 Hindi News Channels in India

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Top 5 Hindi News Channels in India

भारत के टॉप 5 न्यूज चैनल्स की लिस्ट 

नमस्कार दोस्तो आपका सबसे पसंदीदा चैनल रिपब्लिक भारत देश का नंबर वन न्यूज चैनल बन चुका है और मजेदार बात तो ये है कि अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषा में रिपब्लिक भारत का पहला स्थान है ये सब कुछ आप और हम सबके प्यार और विश्वास की वजह से ही हुआ है ।
दरअसल barc india ( broadcast audience research council india ) हर हफ्ते सभी चैनल्स की रेटिंग जारी करता है जिसमें सभी कैटेगरी शामिल की जाती है जब हमने यहां जाकर हिंदी न्यूज ऑप्शन पर क्लिक किया तो रिपब्लिक भारत पहले नंबर पर दिखा दूसरे नंबर पर आजतक तीसरे पर indiatv इस प्रकार रेटिंग दी गई है नीचे देखिए किस चैनल का क्या स्थान है 

hindi language top news channel

Top 5 Hindi News Channels India
image barc india

English language top news channel

Top 5 Hindi News Channels in india
Top 5 Hindi News Channels in English

Top 5 Hindi News Channels hindi

1. Republic bharat 

2. Aaj tak 

3. India TV

4. TV9 Bharatvarsh

5. News18 India

Top 5 Hindi News Channels English

1. Republic TV
2. Times Now
3. CNN News18
4. India today television
5. DD India
सबसे बड़ा बदलाव ये आया है कि आज तक चैनल को पछाड़कर 2 साल पहले स्टार्ट हुआ चैनल पहले नंबर पर आ गया है और इसकी वजह से आज तक चैनल का लोगों ने बहिष्कार किया है क्यूंकि ये लोग अपराधियों को मंच देते हैं और रिया का इंटरव्यू लेने के बाद इनकी रेटिंग और टीआरपी में बहुत गिरावट आयी है ।
रिपब्लिक भारत पहले नंबर पर इसलिए आया है क्यूंकि रिपब्लिक भारत और अरनब गोस्वामी सुशांत सिंह राजपूत की मुहिम को आगे लेकर आए हैं और रात दिन मेहनत करके सुशांत केस में नए नए खुलासे कर रहे हैं इसलिए पूरे देश उनको देख रहा है ।
एक दिलचस्प बात यह भी है कि जिस राजदीप सरदेसाई ने रिया का इंटरव्यू किया था वो इंडिया टुडे का पत्रकार है जो कि आजतक का ही चैनल है इसकी रेटिंग रिपब्लिक टीवी से बहुत कम है और इसका 4th स्थान है टॉप 5 लिस्ट में ।
 
अगर आप अर्णब गोस्वामी और रिपब्लिक भारत के साथ हैं तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे पूरे हिन्दुस्तान को पता लगे की रिपब्लिक भारत देश की जनता की आवाज है तक वालों की तरह अपराधियों का साथ देने वाला नहीं है ।
नमस्कार जय हिन्द 🙏 
share this post in Sushant groups