हिन्दू विरोधी बॉलीवुड का सम्पूर्ण बहिष्कार करने का समय आ गया है ! पढ़िए क्यों ?

dailyhindiupdate.com

हिन्दू विरोधी बॉलीवुड 

बॉलीवुड हमेशा से ही हिन्दू धर्म का विरोध रहा है आए दिन कोई न कोई फिल्म या वेब सीरीज आती है जिसमें हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाया जाता है लेकिन हिन्दू फिर भी चुप रहता है क्यूंकि अगर हिन्दू कुछ कहेगा तो वो धर्म निरपेक्ष नहीं रह जाएगा ।

आइए कुछ उदाहरणों से समझते हैं कि आखिर बॉलीवुड में हिन्दुओं के खिलाफ कैसे षड्यंत्र होते हैं सबसे पहला उदाहरण लेते हैं मिस्टर पर्फेक्सनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान का जिसने पीके फिल्म में जमकर हिन्दू धर्म की आस्था का मजाक उड़ाया है फिल्म में एक सीन ऐसा भी आता है जब शंकर भगवान के किरदार को आमिर खान के सामने रोते और गिड़गिड़ाते हुए दिखाया गया है याद है ना वो टॉयलेट वाला सीन अब आप ही बताओ क्या ये धर्म निरपेक्षता है कि हिंदू धर्म का मजाक उड़ाओ और बाकी धर्म को कुछ कहा तो तलवारें खींच जाएगी ।

राम लीला में राम का किरदार

दूसरा उदाहरण है राम लीला फिल्म का जिसमे राम के किरदार को एक अय्याश और नशेड़ी के रूप में दिखाया गया है जो की लीला नाम की लड़की के साथ रंगरेलियां करता रहता है उसके अलावा फिल्म में कुछ भी नहीं है , जबकि राम लीला का असली अर्थ भगवान राम के जीवन से जुड़ा है जिसका इन लोगों ने खूब मजाक बनाया था ।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर में राधा का अपमान

एक फिल्म आयी थी स्टूडेंट ऑफ द ईयर जिसमें ओ राधा तेरी चुनरी करके एक गाना था जिस पर काफी बबाल हुआ था क्यूंकि इन लोगों ने राधा कृष्ण के सच्चे प्रेम को एक मजनू की तरह पेश किया जो राधा को सेक्सी तक कह देता है आखिर ये राधा कृष्ण का अपमान नहीं तो क्या है गाने के शब्द बहुत ही घटिया हैं आप सुनकर देख लो , लेकिन फिर भी आलिया भट्ट और उसके सह अभिनेता आज भी सुपर स्टार बने हुए हैं क्यूंकि इनको देखने भी हम लोग ही जाते हैं ना फिर इनको क्या फर्क पड़ेगा कुछ लोगों के बहिष्कार करने से ।

अक्षय कुमार का असली चेहरा

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है क्यूंकि उसके लक्ष्मी माता को अपमानित किया गया है लोगों का कहना है कि लक्ष्मी बॉम्ब की जगह आयशा बॉम्ब क्यूं नहीं रखा गया फिल्म का नाम , वैसे आपको बता दें कि अक्षय कुमार की छबि एक राष्ट्रवादी अभिनेता की है लेकिन इस बार इसका भी असली चेहरा सामने आ ही गया ।

राष्ट्रवादी पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर बॉलीवुड के 34 लोगों ने केस दर्ज कराया है इस लिस्ट में अक्षय कुमार अजय देवगन समेत कई ऐसे लोग हैं जिनको आज तक हम सही समझते थे लेकिन वो भी टुकड़े टुकड़े गैंग और रिया गैंग के समर्थक निकले दरअसल ये एफआईआर सुशांत केस में अर्णब गोस्वामी के बॉलीवुड को एक्सपोज करने की वजह से किया गया है अब पूरा बॉलीवुड एक होकर अर्णब गोस्वामी को परेशान कर रहा है ।

आपको क्या करना चाहिए 

अब आप लोगो को निर्णय करना है कि इस बॉलीवुड गैंग का बहिष्कार करना है या उनकी फिल्में देखने जाना है वैसे एक बात तय है कि आप 12 महीने इनकी फिल्में देखने मत जाओ हम वाद करते है आप को कुछ नहीं होगा लेकिन ये लोग रोड पर जरूर आ जाएंगे इसलिए आज से ही इन लोगों का संपूर्ण बहिष्कार करो जो हिन्दू धर्म के खिलाफ जाएगा हम सब उसका बहिष्कार करेंगे ।

जय हिन्द जय श्री राम इस पोस्ट को शेयर जरुर करें 🙏

Leave a Comment