सुशांत सिंह राजपूत की हत्या दुबई वालों के इशारे पर हुई है – सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी नेता


सुशांत की हत्या में शामिल दुबई गैंग


सुशांत सिंह राजपूत केस में एक बहुत बड़ी खबर आ रही है बीजेपी के नेता सुब्रमणयम स्वामी ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या दुबई गैंग के इशारों पर हुई है और इसकी जांच हत्या के एंगल से ही होनी चाहिए

आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी सुशांत केस में पहले दिन से ही लोगों के साथ मिलकर आवाज उठाते आ रहे हैं इससे पहले भी वो सुशांत केस में NIA की जांच को लेकर मांग कर चुके हैं क्यूंकि उनकी लगता है कि सुशांत केस के तार दुबई तक जुड़े हुए हैं ।


सुशांत सिंह राजपूत की हत्या को 4 महीने से भी ज्यादा वक्त हो गया है सीबीआई अभी भी केस की जांच कर रही है लेकिन सुशांत के समर्थकों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है सबने यही उम्मीद लगा रखी है कि एक न एक दिन सुशांत को न्याय मिलेगा और सुशांत के कातिल जेल में होंगे


स्वामी जी ने क्या कहा है


स्वामी जी ने सुशांत की हत्या को लेकर इससे पहले भी ये शक जताया है कि सुशांत की हत्या में दाऊद गैंग शामिल है और इसको लेकर जांच की उन्होंने मांग की है अब स्वामी जी ने फिर से उसी बात को दोहराया है और कहा कि

ऐसे कई मामले आते हैं जिनमें लोगों को बुरी तरह परेशान करके अंत में उन्हें मार दिया जाता है और फिर उसे आत्महत्या का नाम दे दिया जाता है , पूरे बॉलीवुड पर ऐसे लोगों का दबदबा है को मुंबई से ज्यादा दुबई के लिए जवाबदेह हैं


वैसे यह बात भी सच है कि मुंबई की बॉलीवुड इंडस्ट्री में दुबई के दादा गैंग की बहुत चलती है लेकिन अब ऐसे कुछ लोग हैं जो इस गैंग के इशारों पर नहीं चलते हैं तो आखिर उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता है कालांतर में कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्री ऐसे हुए हैं जिनके दुबई के दादाओं से रिश्ते रहे हैं ।


गौर करने वाली बात


अब सोचना इस बात का है कि क्या हैं ऐसे लोगों को अपना हीरो मान सकते हैं जो अंडरवर्ल्ड के इशारों पर काम करते हों और बॉलीवुड में अपनी धाक जमाकर बाहर से आए लोगों को परेशान करते हों उनका करियर खत्म करने की धमकी देते हों , क्या ऐसे लोगों को अपना आदर्श बनाओगे या ऐसे लोगों को जो इस गैंग का पर्दाफाश करते हैं और वो भी तब जब उनको पता है कि इस गैंग से पंगा लेना जान को खतरा हो सकता है


ऐसे लोगों में नाम है साहसी अभिनेत्री कंगना राणावत का और राष्ट्रवादी पत्रकार अर्णब गोस्वामी का जिन पर महाराष्ट्र की तानाशाही सरकार ने अत्याचार करके उनकी आवाज को दबाना चाहा लेकिन वो सच बोलते रहे हैं और आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है ऐसे लोगों को अपना आदर्श बनाने की जरूरत है और इस पोस्ट को शेयर करने की भी जरुरत है जय हिन्द वन्दे मातरम 🙏