पश्चिमी बंगाल चुनाव से पहले इंडिया टुडे पर अमित शाह क्या बोले
आने वाले दिनों में पश्चिमी बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में प्रधान मंत्री मोदी और अमित शाह का पूरा ध्यान बंगाल पर ही है , अमित शाह रैली कर रहे हैं और प्रत्येक भाषण में एक ही बात कहते हैं कि अबकी बार बंगाल में बीजेपी सरकार बनने जा रही है ।
चुनावी महौल के बीच अमित शाह का इंटरव्यू जो हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर हुआ उसको लेकर काफी चर्चा है क्योंकि इस इंटरवयू में अमित शाह ने बहुत बड़ी बात कह डाली आइए जानते हैं ।
पत्रकार रोहित सरदाना ने जब पूछा कि ममता बनर्जी कहती हैं कि अमित शाह उखाड़ने फेंकने की बात कहते हैं तो ममता को गुस्सा आता है तब इस पर अमित शाह बोले कि और क्या मैं ये कहूंगा की ममता बनर्जी की सरकार को सम्भाल कर रखूंगा ? इस पर मंच के सामने बैठे लोगों ने खूब तालियां बजाई और सबको हंसी आ गई
अमित शाह ने कहा कि मैं तो बंगाल आया ही इसलिए हूं की ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ कर फेंकना है और यहां की स्थिति को बदलना है क्योंकि बंगाल को स्थिति बहुत खराब जो चुकी है
जय श्री राम के नारे पर क्या बोले अमित शाह
जब शाह से पूछा गया कि जय श्री राम तो एक धर्म और संस्कृति का प्रतीक है इसको चुनावों से क्यूं जोड़ा जा रहा है तो अमित शाह ने कहा कि बंगाल का चुनाव केवल शिक्षा , सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए नहीं लड़ा जा रहा यह चुनाव बंगाल की संस्कृति को बचाने के लिए भी लड़ा जा रहा है
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया था जिसमे वो जय श्री राम के नारे सुनकर गुस्सा हो जाती हैं और लोगों को बुरा भला कहने लगती है लेकिन अमित शाह ने कहा कि कोई भी नारा हो नेता तभी लगते हैं जब जनता उस नारे को स्वीकार करती है और बंगाल कि जनता को जय श्री राम का नारा स्वीकार है ।
बंगाल में बीजेपी कितनी सीट जीत सकती है
बंगाल में बीजेपी कितनी सीट लाएगी इस पर अमित शाह ने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों में साथ स्पष्ट बहुमत की सरकार बंगाल में बनाने जा रही है और उसके बाद हम बंगाल से घुसपैठियों को बाहर निकालकर इस देश को सुरक्षित करेगें ।