ब्रिटेन में बीबीसी एशियाई नेटवर्क के ‘बिग डिबेट’ रेडियो शो के दौरान एक वक्ता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्द कहे। इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। ब्रिटेन में रह रहे सिखों और भारत के लोगों के प्रति नस्ली भेदभाव पर आयोजित डिबेट में पूरी चर्चा भारत में चल रहे किसानों के प्रदर्शन की ओर मुड़ गई।
BBC एशियन नेटवर्क में जब यह प्रोग्राम हो रहा था, तब एंकर किसी साइमन से बात कर रही होती है और इसी दौरान वो पंजाबी में पीएम मोदी को माँ की गाली देता है। एंकर इस दौरान आपत्ति भी नहीं जताती ।
Did anyone hear the whole show ? pic.twitter.com/W1R1J8lndC
— Sunny Johal (@DatchetTrainMan) March 1, 2021
कई लोग इस बीबीसी के रेडियो शो के प्रस्तोता और संगठन दोनों की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि बीबीसी ने इस आपत्तिजनक कॉमेंट को ऑन एयर जाने दिया।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘किसान आंदोलन’ में अपशब्दों का प्रयोग किया गया हो। इससे पहले ही ऐसा किए जाने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिससे इस आंदोलन की असलियत सामने आती है।