Happy Birthday Wishes in Hindi – Happy birthday shayari

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

 

हैलो दोस्तो ! क्या आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों या अपने किसी खास के लिए Happy Birthday Wishes देना चाहते हैं तो हमारी Happy Birthday Shayari एक बार जरूर पढ़ें साथ ही यदि आपको Happy birthday wishes with image चाहिए तो हमें  pintrest  पर फॉलो करें और अपने दोस्तों को Happy birthday wishes in hindi भेजकर उनका जन्मदिन खास बनाएं


 

जन्मदिन के लिए शायरी

Happy birthday wishes

 

 

फूल कलियां धूप फिजाएं हवाएं सब फीकी है

कोई नजर ना लगा दे तुझे मैंने लकीरे खींचे है

 में जन्मदिन के लिए तोहफा कहां से लाऊं

दुनिया की हर खुशी आपकी खुशी से नीची है

         हैप्पी बर्थडे टू यू डियर

 

 


मां के लिए जन्मदिन शायरी 

Happy birthday wishes to mother

 

तेरे दामन ने मुझको संभाला था

बड़े ना जैसे तूने मुझको पागल था

आज जन्मदिन है आपका डियर मम्मी

मैं तो दिखावटी उपहार लाने वाला था 

जन्नत भी जिसकी कदम चूमती है

तेरे कदमों में सर सर झुकाने आया था 

कलेजे से लगा कर रखा था हर पल 

खुद भूखा रहकर मुझे दूध पिलाया था

ममता के आंचल में सबसे छुपा कर

खूब सारा लाड लड़ाया था

कोई तोहफा ऐसा बना नहीं अब तक

जो तुम्हें भेंट कर सकूं मेरी मां 

मैं तो भगवान समझकर

तेरी पूजा करने आया था।


 

 

 

Happy birthday shayari for GF 

Janmdin shayari in hindi
                            जन्मदिन मुबारक शायरी

 

चांद सितारों से आपका दामन भर दूं

फूल और बहारो से आपका आंगन भर दूं

सारी दुनिया की खूबसूरती लेकर आऊ

महफ़िल आपके जन्मदिन की रोशन कर दूं

हैप्पी बर्थडे डियर


 

 

फूल कलियां धूप फिजाएं सब फीकी ही हैं

कोई नजर ना लगा दे तुमको मैंने लकीरें खींची है।

आपके जन्मदिन के लिए खूबसूरती कहां से लाऊं

दुनिया की हर खुशी आपकी खुशी से नीची है।।

हैप्पी बर्थडे टू यू

 


 

 

birthday shayari for girlfriend

 

बड़ी पार्टी हो ढेर सारे गिफ्ट हो

उमर तुम्हारी वन हंड्रेड फिफ्थ हो।

शिमला में आपकी लाइफ शिफ्ट हो

ये विश मेरी दिल में आपके फिक्स हो

हैप्पी बर्थडे टू यू


 

 

हर खुशी में जो साथ रहती है

हर दुख में जो पास रहती है।

ऐसी जन्नत कहां मिलेगी भला

मेरी मा ही मेरे लिए खास रहती है।।

Happy birthday maa

 


Happy birthday wishes for friend

 

नजरों से प्यारे नजारे होते हैं

कुछ दोस्त बड़े ही प्यारे होते हैं।

सब कुछ लुटा दूं तुम्हारे लिए यारा

रिश्ते दोस्ती के बड़े ही प्यारे होते हैं।।

हैप्पी बर्थडे मी डियर फ्रेंड


 

 

Happy birthday wishes image
                      Janmdin shayari hindi

 

चांदनी चांद लेकर उतर आई

अंधेरी रातों पर रोशनी है छाई

दूर है आपसे कबूल कर लेना

आपके जन्मदिन की हार्दिक बधाई।।


 

मुबारक मुबारक आज का दिन तुझे मुबारक

जन्मदिन पर आज कहां होगी दावत

गिफ्ट होंगे खुशियां होंगी दिलों में फिर भी

बार-बार दिल कर रहा है बर्थडे की इवादत

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं


Happy birthday love shayari 

 

Happy birthday wishes
                       Happy birthday shayari

 

 

यह दुआ मांगते हैं उस भगवान से

खुशी मांगते हैं तेरे लिए ईमान से

सारी इच्छाएं पूरी हो तुम्हारी यारा

आप मुस्कुराते रहें दिल और जान से

हैप्पी बर्थडे तो यूं डियर लव

 

 


कदम चूमे तुम्हारे यह दुनिया सारी

हमेशा हंसते रहो दुआ है हमारी

यह रिश्ता हमारा जन्मो तक चले

टूटे ना कभी अब तेरी मेरी यारी

यार तेरा हैप्पी बर्थडे की बहुत बधाई है

 

 


Janmdin mubarak shayari

चिल्ड लानी होंगी बियर

बोल देता हूं तुझे यह बात क्लियर

तभी मैं बोल पाऊंगा दिल से यह

हैप्पी हैप्पी बृथडे टू यू डियर


 

 

साल में एक बार ये पल आता है

जो आपके चेहरे पर हसी लाता है

चांद तारे गिफ्ट कर देता आपको

लेकिन आपका चेहरा चांद से प्यारा है।।

Wish you happy birthday my love

 


 

 लोग एक ही अंदाज में विश करते है।

लेकिन हम उनसे अलग अंदाज़ में कहते है

आपको गॉड दुनिया की हर वो खुशी दे

जो जन्नत में भी नहीं मिलती

 

 


भेजता रहा हूं विश इग्नोर ना करना

आज Birthday है आपका दुखी ना करना

चाहते है हम आपकी छोटी से छोटी खुशी

पैगाम हमारा दिल से कबूल करना

Wish you Happy birthday