imtiaz khatri latest news in hindi
सुशांत सिंह राजपूत केस मे एक बार फिर से इम्तियाज़ खत्री का नाम सामने आ रहा है , सुशांत की सेना अर्थात सुशांत के true lovers ने टिवीटर पर एक ट्रेंड कराया है जिसका नाम है “Was Khatri Threatening SSR” बहुत सारे ट्वीट्स किए जा रहे हैं एक विडियो भी viral हो रहा है जिसमे इम्तियाज़ खत्री और सुशांत साथ मे नजर आ रहे हैं
इम्तियाज़ खत्री कौन है
इम्तियाज खत्री एक ही खत्री परिवार से हैं इसका महाराष्ट्र सिंचाई घोटाले में भी नाम आया था खत्री पेशे से बिल्डर हैं और इसकी INK इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी है. 2017 में वीवीआईपी यूनिवर्सल एंटरनेटमेंट नाम की एक कंपनी बनाई गई थी जो बॉलीवुड में नए कलाकारों को मौका देती है. इसके डायरेक्टर के तौर पर इम्तियाज का नाम है. मुंबई में इम्तियाज की अपनी एक क्रिकेट टीम भी है. और वो बॉलीवुड फिल्मों में भी पैसा लगाता हैं.
twitter पर हो रहा इम्तियाज़ और सुशांत का video viral
What the hell is he doing with
Sushant?! 😡Who on earth does he think he
is ?!😡Sadakchap Goon !!
Was Khatri Threatening SSR ?!
Yes definitely ‼️ pic.twitter.com/A7hSJAalqp
— JUSTICE4SSR (@justice4_ssr) April 13, 2021
क्या इम्तियाज खत्री ड्रग्स बेचता है
सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी (Actor’s former manager Shruti Modi) के वकील अशोक सरावगी (Ashok Saraogi) ने दावा किया था कि एक प्रसिद्ध बिल्डर का बेटा सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को ड्रग्स की आपूर्ति करता था. अशोक सरावगी (Ashok Saraogi) ने बताया कि इस शख्स का नाम इम्तियाज खत्री (Imtiaz Khatri) है इम्तियाज खत्री एक ही खत्री परिवार से हैं उसे महाराष्ट्र सिंचाई घोटाले में भी नामित किया गया था. सीबीआई को उन सभी को कॉल करना चाहिए जो मामले में शामिल हो सकते हैं
अशोक सरोगी ने कहा था कि, ‘फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स एक बहुत ही आम बात है। बॉलीवुड में ड्रग्स की सप्लाई पुलिस की जानकारी में रहती है। उन्होंने यह भी कहा था कि कल को मुझे भी नुकसान हो सकता है क्यूंकी इम्तियाज खत्री बड़े लोगों से संबंधित हैं। उसका न केवल बॉलीवुड में कनेक्शन है बल्कि राजनीतिक दलों से भी उनके अच्छे संबंध हैं। इम्तियाज खत्री ड्रग्स व्यापार में शीर्ष आपूर्तिकर्ताओं में से एक है।
कुछ ट्वीट्स जो लोगों को पसंद आए हैं क्यूंकी उनमे सच्चाई नजर आ रही है
This picture clearly shows that Khatri has surely some link with Sushant’s murder. Why was Sushant so nervous ? Why was he pushing him? Khatri’s action clearly shows that he was threatening SSR @ips_nupurprasad
Was Khatri Threatening SSR pic.twitter.com/7SO4Q6w2Nt
— Koushani Kundu (@kundu_koushani) April 13, 2021