सुशांत को बेहद क्रूरता से मारा गया था, घुटना और पैर की उँगलियाँ टूटी थी गले पर गहरे चोट के निशान थे

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

 

सुशांत सिंह केस को सुलझाने के लिए बहुत सारे सबूत और फ़ेक्ट्स हैं जिनको आधार मानकर यदि इस केस की जांच की जाए तो इस केस लो सुलझाया जा सकता है सोशल मीडिया मे कई फोटो वायरल हो रहे हैं जिनमे सुशांत की बॉडी पर चोट के निशानों का विश्लेसन किया गया है आइए देखते हैं

Injury Marks On SSR Body

 

sushant singh rajput
                                                    sushant singh rajput

 

ऊपर दिये गए चित्र मे साफ दिख रहा है की सुशांत सिंह राजपूत के घुटने और टखनों मे फ्रेक्चर है साथ ही एक प्रतिकात्मक चित्र भी है जिनसे सुशांत के पैर की चोट का मिलान किया गया है , यानि की घुटने और एंकल पर किसी चीज से मारा गया था जिस्से बहुत बुरी तरीके से वो टूट चुके हैं आगे दूसरा पिक्चर देखिये

 

sushant singh rajput
                                  sushant singh rajput body marks

 

यहाँ साफ नजर आ रहा की हाथों के जाइंट टूटे हुए हैं जो की तभी टूट सकते है जब किसी चीज पर बहुत ज़ोर से मारा गया हो या किसी खतरनाक फाइट से ऐसा हुआ होगा , ये भी हो सकता है की सुशांत ने अपने बचाब के लिए किसी को पंच मारा हो , नीचे हाथ पर नाखूनों के चुभने के भी निशान हैं ये सब चोट के निशान किसी आत्महत्या करने वाले की बॉडी पर क्यू होंगे

बॉडी पर इतने सारे चोट के निशान कैसे आए और गले पर भी जो निशान है वो साफ इशारा करता है की सुशांत ने फांसी नहीं लगाई बल्कि उसका गला घोंटा गया था अगर इन बातों की जांच की जाए तो कातिलों का पता लग सकता है , लेकिन जांच करे तो कौन करे

सीबीआई कर रही है जांच

वैसे आपको बता दें की sushant singh rajput केस की जांच सीबीआई कर रही है जो की भारत की सबसे बड़ी जांच अजेंसी है लेकिन यहाँ एक सवाल खड़ा होता है की क्या सीबीआई ये जांच कर रही है की सुशांत की हत्या किसने की या फिर सीबीआई ये जांच कर रही है की सुशांत की हत्या हुई या नहीं , और ये एक बहुत अहम सवाल है क्यूंकी सर्वप्रथम मुंबई पुलिस ने इस केस की जांच की थी और ये मान भी लिया की सुशांत ने आत्महत्या की थी

Sushant suffered with lot of PAIN The Marks & bruises on Sushant’sbody indicates he was Tortured brutally & then killed as it clearly shows..