बंगाल में हो रही हिंसा पर सवाल उठाए तो ट्वीटर ने कंगना राणावत का अकाउंट सस्पैंड कर दिया

अब कंगना पर आरोप है कि उन्होंने ट्विटर के नियमों का पालन नहीं किया. जिसके कारण उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. अब अगर कोई भी कंगना के ट्विटर पेज पर विजिट कर रहा है तो यहां सिर्फ ‘अकाउंट सस्पेंडेड’ ही लिखा दिख रहा है.

पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, ‘पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ी तादाद में हैं. इससे साफ नज़र आता है कि हिंदू वहीं बहुसंख्यक में नहीं हैं, और डेटा के मुताबिक, बंगाली मुस्लिम बेहद गरीब और पिछड़ा हैं. अच्छा है दूसरा कश्मीर बनने जा रहा है.’

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंगना रुकी नहीं बल्कि उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना इमोशनल होकर रोती हुई दिख रही हैं और साथ ही बंगाल सरकार पर कई तरह के सवाल उठा रही हैं.

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

 

4 मई मंगलवार को भी कंगना का अकाउंट सस्पेंड होने से कुछ देर ही उन्होंने फिर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए ममता बनर्जी की तुलना ताड़का से कर डाली थी. उनके इस ट्वीट पर की सोशल मीडिया यूजर्स ने रिपोर्ट भी की थी.

 

Leave a Comment