2024 में कौन बनेगा प्रधानमंत्री मोदी योगी या अमित शाह देखें सर्वे

 

यदि आपसे एक सवाल किया जाए की 2024 में भारत का प्रधानमंत्री कौन बनेगा तो आपका जवाब क्या होगा जाहिर सी बात है की कोई भी भविष्यवाणी तो नहीं कर सकता लेकिन हर व्यक्ति एक अनुमान जरूर लगता है , उसी अनुमान के आधार पर सर्वे होते हैं जिससे लोगों के मन की बात पता चलती है

 

इंडिया टूड़े ने ताजा सर्वे किया ये जाने के लिए कि भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा  जनवरी 2021 के इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन पोल के नतीजे सामने आए  74% प्रतिशत लोगों  ने पीएम मोदी के प्रदर्शन को अच्छा या उत्कृष्ट माना है, जो अगस्त 2020 में 78 प्रतिशत से एक थोड़ा सा कम है , लेकिन सात वर्ष पीएम बने रहने के बाद भी नरेंद्र मोदी कि लोकप्रियता बरकरार है सर्वे के मुताबिक अभी भी सबसे अधिक लोग 74 प्रतिशत की पसंद यही है कि नरेंद्र मोदी भारत के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे 

 

हिन्दुत्व की रक्षा कौन करेगा 

2024 में अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा बंगाल मे हिंदुओ की हत्या और महिलाओं के सरेआम बलात्कार होने पर भी तब केंद्र की मोदी सरकार हिंदुओं की रक्षा करने मे असमर्थ क्यूँ थी जबकि बीजेपी को वोटे देने के ही कारण बंगाल के हिंदुओं को मारा गया , क्या बीजेपी के पास पावर नहीं थी , क्या लोगों को ऐसे मरने के लिए छोड़ देना ठीक था , लोगों को बचाने के बजाय मोदी सरकार धरणे दे रही थी निंदा कर रही थी ये कितनी शर्म की बात है , ऐसे मे योगी जी जैसे हिंदुवादी नेता की जरूरत लोगों को महसूस होती है जिसने नागरिकता कानून का विरोध करने वालों से पुलिस के टूटे हुए लट्ठ के भी पैसे वसूल कर लिए थे , योगी जी वास्तविकता मे हिंदुओं के शुभचिंतक हैं इस बात मे किसी को संदेह नहीं होना चाहिए

 

2024 में कौन बनेगा प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता अभी भी उनके समर्थकों के सिर चढ़कर बोल रही है। अधिकांश लोग उन्हें ही देश का अगला प्रधानमंत्री बनते हुए देखने चाहते हैं। हालांकि इसके बाद जिस नाम पर लोगों ने भरोसा जताया है वह है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का , योगी आदित्य नाथ हमेशा से अपनी विचारधारा पर खरे उतरे हैं , योगी जी एक ऐसे नेता हैं जो साफ बोल देते हैं कि मुझे हिन्दू होने पर गर्व है और उनका ये तरीका लोगों को बहुत पसंद आ रहा है तो क्या योगी जी भारत के अगले पीएम होंगे आइये एक सर्वे पर नजर डालते हैं 2024 में अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा

 

इंडिया टूड़े सर्वे – 2024 में कौन बनेगा प्रधानमंत्री

इंडिया टुडे के एक सर्वे (Mood Of The Nation) में यह बात सामने निकलकर आई है। सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। 38 फीसदी लोग उन्हें ही अगले प्रधानमंत्री के तौर पर पसंद करते हैं। उनकी तुलना में कोई भी और नाम सामने नहीं ठहर पा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उनके बाद अगर किसी को लोग पीएम देखना चाहते हैं, उनमें योगी आदित्यनाथ का ही नाम आता है। 10 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना पसंदीदा नेता बताया है। वहीं, देश के गृह मंत्री अमित शाह को आठ प्रतिशत लोग अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना पसंद करते हैं

 

क्या योगी आदित्यनाथ पीएम बन सकते हैं

योगी आदित्यनाथ को मोदी के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला नेता माना जाता है लोग उनको पीएम पद के लिए उम्मीदवार मानते हैं अब आपको बताते हैं की ऐसा क्यूँ है , योगी आदित्यनाथ की छबि एक कट्टर हिंदुवादी नेता की है , हिन्दू लड़कियों के साथ लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए योगी जी ने कानून बनाया , 2002 मे योगी जी ने हिन्दू युवा वाहिनी बनाई जो हिंदुओं के लिए काम करती है , मुग़लों के नाम पर कई जगहों के नाम थे उनको योगी जी ने बदल दिया , यही नहीं योगी जी कई बार भाषण देते हुए भी अपने इरादे साफ कर देते हैं की उनकी सोच हिंदुत्व्वादी है ,

 

 

एक बार योगी आदित्य नाथ ने 1800 ईशाइयों का शुद्धिकरण कराकर उनको हिन्दू धर्म अपनाने का काम किया था , जब उत्तरप्रदेश मे अखिलेश यादव की सरकार थी तब एक हिन्दू युवक को गोली लाग्ने से उसकी मौत हो गयी , योगी उससे मिलने पाहुचे तो पुलिस ने जाने से माना कर दिया लेकिन योगी जी 1000 समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दी , उधर योगी जी की हिन्दू युवा वाहिनी ने तोड़ फोड़ शुरू कर दी कई बसों को आग लगाकर उत्तरप्रदेश सरकार को अपनी बात मानने पर मजबूर  कर दिया था

 

इसलिए अब लोगों को लगता है की या तो मोदी जी अपने हिंदुओं की रक्षा करे या फिर उनके लिए दूसरा विकल्प हिन्दू हृदय सम्राट योगी जी तैयार हैं 2024 में कौन बनेगा प्रधानमंत्री इस बारे मे आपके क्या विचार हैं जरूर बताएं और यदि आप योगी आदित्य नाथ के समर्थक हैं तो हमारी इस पोस्ट को share जरूर करें

 

 यह भी पढे बॉलीवुड की सच्चाई 

महेश भट्ट अपनी बेटी पूजा भट्ट को किस करने के बाद बोला शादी भी करना चाहत हूँ , बॉलीवुड की सच्चाई

 

 

 

 

Leave a Comment