Sushant Singh Rajput के फैन्स ने की Salman Khan की ‘राधे’ को बैन करने की मांग, #Boycott Radhe हुआ ट्रेंड

#राधे_फिल्म_का_बहिष्कार_करो 

राधे की रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही ट्विटर पर #BoycottRadhe  ट्रेंड करने लगा। आपको यह जानकार हैरानी नहीं होगी कि यह ट्रेंड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस द्वारा चलाया जा रहा है।

सुशांत सिंह के निधन के बाद से ही उनके फैन्स बॉलीवुड के कई सितारों से नाराज हैं, सलमान खान उनमें से एक हैं। अब ऐसे में जब सलमान खान की फिल्म रिलीज हुई, तो एक बार फिर से बॉलीवुड हस्तियों को निशाने पर लिया जा रहा है। तीन हफ्ते पहले जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब भी ‘राधे’ का बहिष्कार करने की मांग ट्विटर पर उठी थी।

 

 

Leave a Comment