Nupur Mam Update On SSR Case
Nupur Mam Update On SSR Case सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की CBI जांच बिहार निवासी IPS नुपुर प्रसाद के नेतृत्व में हो रही है नुपुर प्रसाद 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं दिल्ली के शाहदरा की डीसीपी रह चुकी नुपुर प्रसाद का पिछले साल ही सीबीआई में प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
ट्वीटर पर लोग जो सुशांत के समर्थक हैं वो लगातार आईपीएस नुपुर प्रसाद को टैग कर रहे हैं और सबका एक ही कहना है की सुशांत केस में कोई अपडेट क्यूं नहीं दी जा रही है Nupur Mam Update On SSR Case
रिया चक्रवर्ती को जड़ा जोरदार थप्पड़
आपको ये ज्ञात हो कि नुपुर प्रसाद वो ही आईपीएस ऑफिसर है जिनके बारे में ये कहा गया था कि उन्होंने ने रिया चक्रवर्ती को सीबीआई के साथ कोपरेट नहीं करने के कारण जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था हालांकि इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं मिला था लेकिन जिस प्रकार को तेज तर्रार आईपीएस नूर प्रसाद हैं तो हो सकता है थप्पड़ लगा दिया होगा
नुपुर प्रसाद से लोगों को इतनी उम्मीद क्यूं है क्यूंकि उनके अंदर ईमानदारी और सच्चाई से काम करने का जज्बा है ऐसी आईपीएस ऑफिसर एक नहीं हजारों होनी चाहिए इस देश के अंदर तभी अपराधियों को सजा मिलेगी और पीड़ितों को न्याय मिलेगा
जब कोई केस सीबीआई के पास जाता है तो वो बहुत हाईलाइट होने के बाद जाता है ऐसा ही सुशांत केस में हुआ मुंबई police ने बहुत फजीहत कराने के बाद केस सीबीआई को दिया , आखिर सीबीआई देश की सबसे बड़ी एजेंसी है तो उतनी ही बड़ी जिमेदारी भी उनके पास है हम भगवान से प्रार्थना करते है कि सीबीआई के जितने भी ऑफिसर उन सबको ईमानदारी से काम करने की शक्ति दे
हम भी यही चाहते हैं कि नुपुर प्रसाद जी कुछ अपडेट सुशांत केस में जरूर दें जिससे उनके समर्थकों को कुछ उम्मीद रहे , जिस व्यक्ति से उम्मीद होती है उसको अपनी जिम्मेदारी जरूर निभानी चाहिए