Everyone is a thief here! ED was investigating the money laundering charge.They had information of electronic devices,and gave the details of drug chats to NCB.NCB came in,investigated,even filed a chargesheet!What the hell is ED doing till now? Sushant ED Report Awaited
Sushant ED Report Awaited
एक समय था जब रिया की जांच ED द्वारा की जा रही थी ईडी ने रिया के खिलाफ 15 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था उसके बाद ईडी ने एनसीबी को भी बीच मे ले लिया , कुछ लोगों की गिरफ्तारियाँ हुई कुछ दिनों का नाटक चला जिससे की लोग शांत हो जाएँ , अब ईडी की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं है , न एनसीबी की तरफ से कोई अपडेट मिला और न ही सीबीआई कोई अपडेट दे रही है
जब रिया के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था तब रिया चक्रवर्ती ने ईडी से आग्रह किया था कि वह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर उनकी याचिका पर फैसले तक पूछताछ रोक दे। लेकिन ईडी ने उनके आग्रह को ठुकरा दिया। विदित हो कि इस मामले में ईडी ने रिया के खिलाफ मनी लॅन्ड्रिंग (Money Loundring) का मामला दर्ज किया था । ईडी ने रिया को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था । इसके अलावा ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था । ईडी ने इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda), सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) रहे संदीप श्रीधर और रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह से भी पूछताछ की थी
Sushant ED Report Awaited
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी ने 15 करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था । ये रुपये सुशांत के खाते से निकाले गए थे । ये रुपये कहां गए, ईडी इसका पता लगा या नहीं इसके बारे मे कोई अपडेट अभी तक नहीं मिला है ।
सब सुशांत को भूल गए पूरा देश भूल गया हो अजेंसी भूल गयी हों लेकिन सुशांत के सच्चे फेंस नहीं भूले इसलिए आज ट्वीटर पर सुशांत के फेंस ने सोयी हुई ईडी को जगाने की मुहिम छेड़ी हैं कुछ ट्वीट्स देखिये
Antalia bomb case CBi showed quick results and naarda case CBI is activated today in Bengal too arrested Firhad hakim!why is CBI only quiet in Sushant murder Case ? @ips_nupurprasad when will his culprits get punished ? Sushant ED Report Awaited
— Smita GLK Parikh – SSR🦋💫🔱🔱 (@smitaparikh2) May 17, 2021
❓Why KWAN transferred a huge amount to Tai’s account after June14th?
❓Who is the big boss of KWAN?
Sushant’s life changed personally and professionally when he got associated with KWAN during RaabtaSushant ED Report Awaited@ips_nupurprasad @PMOIndia
— ♥️itsmekeerthi🦋 💫4uGulshan♥️♥️ (@itsmekeerthi05) May 17, 2021