Where is India क्यूँ ट्रेंड कर रहा है
इज़राइल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने एक ट्वीट में, उन सभी देशों के फ्लेग भी लगाए जो इज़राइल का समर्थन कर रहे हैं और लिखा है, “इज़राइल के साथ दृढ़ता से खड़े होने और आतंकवादी हमलों के खिलाफ आत्मरक्षा के हमारे अधिकार का समर्थन करने के लिए धन्यवाद।” इस ट्वीट मे भारत का नाम और भारत का फ्लेग नहीं दिख रहा है , तो इस बात से सबसे अधिक खुशी वामपंथी और लिबरल मीडिया मे है वो इसलिये की भारत के लोगों ने खासकर जो मोदी समर्थक हैं और जिनकी विचारधारा बीजेपी से मिलती है उन लोगों ने ट्वीटर पर #indiastandwithisrael ट्रेंड चलाया था और इज़राइल का इस लड़ाई मे जमकर समर्थन किया
Israeli PM Benjamin Netanyahu tweet
🇺🇸🇦🇱🇦🇺🇦🇹🇧🇦🇧🇷🇧🇬🇨🇦🇨🇴🇨🇾🇨🇿🇬🇪🇩🇪🇬🇹🇭🇳🇭🇺🇮🇹🇱🇹🇲🇩🇳🇱🇲🇰🇵🇾🇸🇮🇺🇦🇺🇾
Thank you for resolutely standing with 🇮🇱 and supporting our right to self defense against terrorist attacks.— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) May 15, 2021
Where is India
इस ट्वीट के बाद मोदी विरोधियों मे खुशी की लहर दौड़ गयी और वो ट्वीटर पर मोदी समर्थक और मोदी सरकार को तंज़ कस रहे हैं ट्वीटर ट्रेंड्स मे where is india पर ट्वीट किए जा रहे हैं , इसका मतलब है की भारत का नाम कहाँ है जबकि भारत तो कहता है की वो इज़राइल का इतना अच्छा दोस्त है , इन लोगों का ऐसा व्यवहार देखकर हर किसी राष्ट्रप्रेमी व्यक्ति को गुस्सा आना जायज है , एक तरफ इज़राइल का विपक्ष देखों एसबी एक साथ होते हैं और एक भारत का विपक्ष पाकिस्तान के साथ खड़ा दिखाई देगा
Israel ने Hamas के टॉप लीडर का घर उड़ाया, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति Mahmoud Abbas ने Joe Biden से की बात
भारत और इज़राइल की दोस्ती बहुत अच्छी है प्रधानमंत्री मोदी और इजराल के पीएम भी बहुत अच्छे दोस्त हैं जब भी भारत मुश्किल मे होता है तो इज़राइल भारत के साथ खड़ा होता है ऐसे में अगर एक ट्वीट मे इज़राइल के पीएम ने भारत का नाम नहीं लिया तो क्या हो गया इज़राइल और भारत हमेशा साथ हैं और रहेंगे