कोरोना ताजा अपडेट -कोरोना महामारी को रोकने के लिए देशभर मे वैक्सीनेशन चल रहा है देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 44.19 करोड़ डोज लगाई गई हैं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक अब तक पूरे देश में कुल 3,06,21,469 मरीज स्वस्थ हुये हैं इसी के साथ कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है , जिससे रिकवरी दर बढ़कर 97.39 प्रतिशत हुआ।
पिछले 24 घंटों के ताजा आंकड़े
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 42,363 मरीज ठीक हुए हैं साथ ही आज 27 जुलाई 2021 को भारत में 132 दिनों के बाद 30,000 से कम दैनिक मामलों दर्ज किए गए , इससे पता चलता है की कोरोना अब कमजोर हो रहा है लेकिन इसी के साथ हमें लापरवाही बिलकुल नहीं बरतनी है , बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएँ और वैक्सीन जरूर लगवाएँ
#COVID19 पर ताज़ा जानकारी
अब तक पूरे देश में कुल 3,06,21,469 मरीज स्वस्थ हुये,
रिकवरी दर बढ़कर 97.39 प्रतिशत हुआ,
पिछले 24 घंटों के दौरान 42,363 मरीज ठीक हुए।
विवरण : https://t.co/HhotyAc2eK #Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/PnRzC6pijd
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 27, 2021
भारत में कोरोना के सक्रिय मामले
भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 124 दिनों के बाद 4 लाख से कम दर्ज किए हैं। भारत में 27 जुलाई तक कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में 3,98,100 हैं जो कि कुल मामलों का 1.27 % हैं अर्थात कोरोना के सभी केस का केवल 1.27 प्रतिशत ही अब सक्रिय है जो कि एक राहत देने वाली खबर है
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे बनी हुई है इसका मतलब ये कि एक सप्ताह में 5 प्रतिशत से भी कम पोजेटिव केस आ रहे हैं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में 2.33 % है दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.75 %, लगातार 5 % से कम बना हुआ है जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई – कुल 45.91 करोड़ नमूनों की जांच की गई है यानि कि 45 करोड़ से भी ज्यादा नमूनों कि जांच कि गयी है
कोरोना ताजा अपडेट पाने के लिए हमारा वेब नोटिफ़िकेशन चालू कर लें