प्रिया मलिक विकिपीडिया – विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवान प्रिया मलिक ने जीता स्वर्ण पदक

प्रिया मलिक विकिपीडिया  – Priya Malik Wikipedia in hindi 

पहलवान प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरवान्वित किया है। यहाँ पर एक बात आपको पता होनी चाहिए की इस समय टोक्यो मे ओलंपिक्स भी चल रहा है लेकिन प्रिया ने ये स्वर्ण पदक विश्व कुश्ती चैंपियनशिप मे जीता है और अपने देश का नाम रोशन किया है प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके गोल्ड मेडल जीता है

 

प्रिया मलिक विकिपीडिया

प्रिया मलिक हरियाणा की रहने वाली हैं , प्रिया मलिक कुश्ती खेलती हैं और प्रिया मलिक के कोच का नाम अंशु मलिक है |

प्रिया मलिक के पिता का नाम श्री जय भगवान निडानी है ,

 

priya malik caste – प्रिया मलिक की जाति क्या है

प्रिया मलिक जाति से जाट हैं , हालांकि मलिक मुस्लिम भी लगाते हैं लेकिन प्रिया मलिक का धर्म हिन्दू है और हिंदुओं मे मलिक जाट जाति का गौत्र  होता है , आपको ये तो पता ही होगा की हरियाणा मे ही फोगाट बहने बबीबा गीता भी हैं वो भी जाति से जाट हैं , हरियाणा मे जाटों की लड़कियों को स्पोर्ट्स का काफी शौक है और वो देश का नाम रोशन करती रही हैं , ऐसी बेटियों पर पूरे देश को गर्व है खासकर कुश्ती में हरियाणा बहुत आगे है

 

प्रिया के कोच ने कहा कि अंशु मलिक के बाद अगले ओलिपिक में प्रिया भी देश का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

 

सोशल मीडिया पर प्रिय को देश विदेश से बधाइयाँ आ रही हैं

 

 

प्रिया मलिक विकिपीडिया