सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई से जुड़ा एक राज एक बार सोशाल मीडिया पर बताया था , श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो शेयर करते हुए सुशांत को रेयर जीनियस कहा दरअसल, इस वीडियो में सुशांत दोनों हाथ से एक साथ ‘Nothing is impossible’ लिखते नजर आ रहे हैं। बता दें कि ऐसा हुनर दुनिया में बेहद कम लोगों के पास होता है।
सुशांत का दोनों हाथों से लिखने वाला विडियो
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक फोटोग्राफर सेलिब्रिटी ने अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर सुशांत की एक पुरानी वीडियो पोस्ट की है. जिसमें वह दोनों हाथों से लिखने का प्रदर्शन कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की दिलचस्प बात यह है कि वह दोनों हाथों से लिख ही नहीं सकते थे बल्कि शब्दों को प्रतिबिंब भी कर सकते थे. इस हालत में वह व्यक्ति एक हाथ से सीधे शब्द लिखता है जबकि दूसरे हाथ से उल्टे शब्द लिखता है.
Sushant was an Ambidextrous,he could mirror write as well. Something that even Leonardo da Vinci would do,here he can be seen writing “Tahir Bhasin” using the same skill. pic.twitter.com/XMwEZv3hpL
— siddhant. (@ignoreandfly) June 19, 2020
सुशांत सिंह राजपूत थे एक Ambidextrous
सुशांत सिंह राजपूत एक Ambidextrous(दोनों हाथो से लिखने वाला व्यक्ति ) थे. इसमें इसका मतलब यह होता है कि वे दाएं और बाएं दोनों हाथों से एक समान रूप से काम कर सकते थे. यह सिर्फ बेहद ही कम लोगों में होता है इसके साथ ही इसे विकसित करने में बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वही एक मीडिया पोर्टल के अनुसार दुनिया की 10% जनता बाएं हाथ का इस्तेमाल लिखने में करती है. जबकि बाएं हाथ से लिखने वालों में से महज 1% लोग ही दोनों हाथों से लिखने में सक्षम होते हैं.