तंबाकू का प्रचार करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स को लोगों ने कहा अपने बच्चों को खिलाकर दिखाएं

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

अब लोगों के निशाने पर वो सभी बॉलीवुड एक्टर हैं जो लोगों को नशा करने के आदि बना रहे हैं , इनमें सबसे पहले नाम आता है अजय देवगन और शाहरुख खान का जो विमल पान मसाला का विज्ञापन करते हैं , लोगों का कहना है कि पहले अपने बच्चों को विमल पान मसाला खिलाओ और मिशाल पेश करो

 

सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड के आए बुरे दिन

सुशांत सिंह राजपूत हत्या कांड के बाद लगता है जैसे बॉलीवुड के बुरे दिन आ गए हैं , क्योंकि जिस तरह की घटनाएं सामने आई उनसे लगा की सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड का तानाशाही रवैया है , सुशांत की मौत के बाद लोगों ने बॉलीवुड का बहिष्कार करना शुरू कर दिया , इसके बाद बॉलीवुड की ड्रग्स कुंडली का खुलासा हुआ जिससे बॉलीवुड लोगों की नजरों से उतर गया है ,

 

अभी राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस के बाद लोगों का कहना है कि बॉलीवुड हमारे देश के युवाओं को अश्लीलता में लिप्त कर रहा है , बॉलीवुड की केवल पैसे चाहिए चाहे वो किसी भी तरीके से क्यों न कमाए जाएं ,

 

ट्विटर पर लोगों ने बॉलीवुड के नशेड़ी रवैया के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है #BanTobacco पर ट्वीट्स किए जा रहे हैं 

 

 

https://twitter.com/rehankhan657/status/1424972901925543936?s=19

 

 

तंबाकू के विज्ञापन क्यों करता है बॉलीवुड

तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसके सेवन करने से कैंसर होता है ये बात सबको पता है फिर ही लोग तंबाकू का सेवन करते हैं , गुटखा खाते हैं क्यों ? इसका कारण है विज्ञापनों में तंबाकू उत्पादों को दिखाना और उनके कारण होने वाले घातक नुकसान को नहीं दिखाना

 

बॉलीवुड का लोगों की जिंदगी में प्रभाव

भारत में बॉलीवुड का बहुत असर है भारत की युवा पीढ़ी बॉलीवुड के एक्टर्स की दीवानी हो चुकी है , अभिनेता तो अब लोगों के आदर्श बन चुके हैं , यानी की जो मेरा अभिनेता करेगा वही मैं करूंगा ,

 

एक उदाहरण से समझते हैं एक अभिनेता हैं अजय देवगन उम्र 50 से ऊपर है , बॉलीवुड में फिल्में करते हुए जीवन की आधी उम्र बीत चुकी है तो जाहिर सी बात है की उनके बहुत अधिक संख्या में फॉलोअर्स भी हैं , अगर अजय देवगन जरा सा अपने बालों को अलग तरीके से कर लें तो अगले दिन वो हेयर स्टाइल बन जायेगा

 

भगवान शिव के नाम पर लोग क्यों करते हैं नशा ? जानिए रहस्य

विमल पान मसाला विज्ञापन

अजय देवगन के करोड़ों फॉलोअर्स होने की वजह से विज्ञापन कंपनी जिसका नाम है विमल पान मसाला उनसे संपर्क करती है कि हम आपके साथ एक विज्ञापन कर्जा चाहते हैं बदले में आपको करोड़ों रुपए मिलेंगे , आपको बस ये कहना है की विमल जो की एक तंबाकू का उत्पाद है उसके दाने दाने में केसर का दम बताना है , फिर लोगों को जब अजय देवगन विमल खाता दिखेगा तो विमल पान मसाला की बिक्री बढ़ जाएगी

 

अगर आप भी बॉलीवुड के नशेड़ी रवैया से परेशान हैं तो अपनी आवाज उठाओ और बॉलीवुड के नशा वाले विज्ञापनों का बहिष्कार करो जिससे आने वाली पीढ़ी नशामुक्त भारत का निर्माण करेगी ।

 

#BanTobacco