करीना कपूर खान ने 21 फरवरी को दूसरा बच्चा हुआ , तब से करीना के प्रशंसकों के बीच बच्चे की पूरी तस्वीर देखने और उसका नाम जानने के लिए काफी दिलचस्पी है। काफी अटकलों के बाद आखिरकार करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दूसरे बच्चे का नाम सामने आ गया है।
करीना कपूर के दूसरे बेटे का नाम
खबरों के मुताबिक करीना कपूर खान के दूसरे बेटे का नाम जेह नहीं बल्कि जहांगीर आली खान होगा , करीना और सैफ दोनों ने अपने दूसरे बच्चे के नाम का खुलासा करने के बारे में चुप्पी साध रखी थी क्यूंकी करीना ने अपने बड़े बेटे का नाम भी तेमूर रखा था जिसको लेकर करीना की जबर्दस्त ट्रोलिंग हुई थी लोगों ने सैफ और करीना से अपने बेटे का नाम ‘तुर्की आक्रमणकारी’ रखने पर नाराजगी जाहिर की थी आपकी जानकारी के लिए बता दें की करीना अगली बार आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देगी
जहांगीर कौन था
मुगल बादशाह अकबर के बेटे सलीम का ही नाम जहांगीर था। जहांगीर एक पारसी शब्द है, जिसका अर्थ है दुनिया पर राज करने वाला। जहांगीर का असली नाम नूर-उद-दीन मोहम्मद सलीम था। जहांगीर का जन्म 31 अगस्त 1569 को हुआ था। 1605 से 1627 में अपनी मौत होने तक जहांगीर ने भारत की सत्ता संभाली।
1599 में जब अकबर अन्य युद्धों में व्यस्त था, तब उसने जहांगीर को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। इसके बाद 1605 में जहांगीर की ताजपोशी मुगल सम्राट के रूप में की गई। 28 अक्टूबर 1627 को लाहौर यात्रा के दौरान उसकी मौत हो गई