ये तो आप सबको पता है कि कनाडा में कई सालों तक एडल्ट फिल्मों में काम करने के बाद सनी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था , लेकिन राज कुंद्रा pornography case के बाद सनी लियोनी की एक बार फिर से चर्चा तेज है – केआरके सनी लियोनी न्यूज
केआरके सनी लियोनी न्यूज
खुद से फिल्म क्रिटिक बने केआरके (कमाल राशिद खान) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं। अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले या फिर खुद विवादों को न्यौता देने वाले केआरके अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं। आए दिन वो किसी ना किसी से पंगा ले ही लेते हैं। सलमान खान की फिल्म राधे का निगेटिव रिव्यू देने के बाद तो मानो विवाद उनके साथ साथ ही चल रहे हैं। इसी बीच उन्होंने सनी लियोनी को भी अपने सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। केआरके ने सनी लियोनी के खिलाफ कई सवाल खड़े किए हैं।
KRK Tweet for sunny leone
Today, so many professional porn stars are in India just coz of Sunny Leone. Police didn’t take action against Sunny Leone, so other girls didn’t get scared to become porn stars. Bollywood ppl are equally responsible, who promoted & praised sunny Leone instead of criticising her.
— KRK (@kamaalrkhan) August 4, 2021
कमाल खान (KRK on Pornography) ने लिखा कि आज हमारे देश में कई प्रोफेशल पॉर्न स्टार्स हैं और इसकी वजह सिर्फ सनी लियोनी है. पुलिस ने उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया, इसलिए आज देश में कोई भी लड़की पॉर्न स्टार बनने से नहीं डरती है. इसके लिए बॉलीवुड के लोग भी जिम्मेदार हैं जिन्होंने सनी लियोनी (Sunny Leone) की आलोचना करने की जगह उनको प्रमोट किया और उनकी प्रशंसा की.
केआरके सनी लियोनी न्यूज
केआरके की इस पोस्ट को देख यूजर्स ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने सनी का पक्ष लेते हुए उन्हें दयालु और एक अच्छा इंसान बताया. खैर अब तक इस ट्वीट पर सनी ने किसी प्रकार का कोई रिएक्शन नहीं दिया है.