Fact Check : “बचपन का प्‍यार” गाने वाले सहदेव को नहीं मिली 23 लाख की कार, फर्जी खबर हो रही वायरल

Fact Check सहदेव को 23 लाख की कार 

‘बचपन का प्‍यार’ गाना गाकर इंटरनेट की सनसनी बने छत्‍तीसगढ़ के सुकमा के सहदेव को लेकर सोशल मीडिया में एक फर्जी खबर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि सहदेव को 23 लाख की कार उपहार के तौर पर एक शोरूम मालिक ने दी है , इस खबर में कितनी सच्चाई है ये जानने के लिए हमने इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च किया

इंटरनेट पर एक आर्टिकल मिला जो की विश्वास न्यूज़ का है , इस आर्टिकल में बताया गया है की ये खबर सही नहीं है , सहदेव को किसी ने 23 लाख की कार नहीं दी हदेव को रायपुर के एक कार के शोरूम में मेहमान के तौर पर एक ग्राहक को कार की चाबी सौंपने के लिए बुलाया गया था।

पूरी खबर जानने के लिए आप विश्वास न्यूज़ पर क्लिक करें

Leave a Comment