भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women’s Hockey Team) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में बड़ी कामयाबी दर्ज की. सोमवार को हुए क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई , इस कामयाबी के लिए भारत की बेटियों का जितना हौसला बढ़ाया जाए उतना कम है लेकिन यहां कुछ लोगों की सोच में ही गंदगी भरी पड़ी है
ध्रुव राठी ने क्या कहा ट्वीट में
इस जीत पर ध्रुव राठी (Youtuber Dhruv Rathee) ने एक विवादित ट्वीट किया ट्वीट में ध्रुव राठी ने लिखा की ” हम सब लोग फिल्म चक दे इंडिया को देखते हुए बड़े हुए हैं , हॉकी टीम की सभी खिलाड़ियों को मोटिवेशन देने के लिए टीम से ज्यादा क्रेडिट की हकदार चक दे इंडिया फिल्म है , जब फिल्म रिलीज हुई थी उस समय सभी खिलाड़ियों को उम्र लगभग 15-16 साल रही होगी
Dhruv rather tweet

हालांकि ध्रुव राठी ने चुपचाप इस ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन जैसे ही लोगों को इसके बारे में पता चला तो लोगों ने ध्रुव राठी का खूब मजाक बनाया और खरी खोटी सुनाई
Hey Dhruv Rathee @dhruv_rathee, why did you delete this great, enlightening tweet. Let the world know how low and filthy your thinking is. Hope you don’t say next that Lata Mangeshkar started singing after watching Indian idol. pic.twitter.com/CgBPfph8XL
— Aditya Garde (@TheAdityaGarde) August 2, 2021
We all indian must thanks to munna bhai for great transformation in medical studies to fight with chiness virus #TweetLikeDhuruvRathi @dhruv_rathee 😂😂😂😂 pic.twitter.com/4uhes01PbX
— नवीन उपाध्याय🇮🇳 (@navin82upa) August 2, 2021
Mumbai Indians won the IPL after watching my video.
‐ Dhruv Rathee#ChakDeIndia pic.twitter.com/Ec0F5UCY0B— Ashwani Verma (@ashwani__verma) August 2, 2021
ध्रुव राठी कौन है
ध्रुव राठी एक छोटा मोटा युटुबर है जो यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालता है , ध्रुव राठी के अधिकतर वीडियो बीजेपी के खिलाफ होते हैं , ध्रुव राठी की विचारधारा वामपंथी है इस वजह से वो बीजेपी के खिलाफ हैं , ध्रुव राठी खुद को ही सब कुछ समझता है किसी को आजतक ये पता नही चला की ये वंदा जो फैक्ट्स दुनिया को बताता है वो कहां से आते हैं इसका लॉजिक दुनिया से अलग है , जैसा कि इसने हॉकी टीम का अपमान करके दुनिया को जाहिर कर दिया है ।