आधुनिक भारत के संत,भारत रत्न व सच्चे राष्ट्रपुरुष,सभी वर्गों के आदर्श महापुरुष पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी पुण्यतिथि पर उनको सादर नमन। काश आज के राजनेता उनके जैसे शांत व गंभीर राजनीतिक जन चिंतक बन पातें तो भारत को विश्वगुरु बनते देर न लगती
अटल बिहारी वाजपेयी पुण्यतिथि
देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (#AtalBihariVajpayeeJi ) को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है. आज यानी 16 अगस्त 2020 को देश के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि है. 16 अगस्त 2018 को उनका देहांत हो गया था. उनकी गिनती देश की सियासत के उन चंद नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे. उन्हें हमेशा ही सभी पार्टियों से भरपूर प्यार व स्नेह मिला. देश के तमाम नेता और जनता उनको याद कर रही है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमान नेताओं ने पूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है.
We remember his warm personality, we remember his endearing nature, we remember his wit and humour, we remember his contribution to national progress.
Atal Ji lives in the hearts and minds of our citizens. Today, on his Punya Tithi went to Sadaiv Atal and paid tributes to him. pic.twitter.com/UQUm7K3eiC
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2021
उत्तरपरदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया – प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, भारतीय राजनीति में अपने आचरण से लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करने वाले राजर्षि, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है।
अटल जी की प्रेरणादायक कविता
घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों में हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा , कदम मिलाकर चलना होगा
#AtalBihariVajpayeeJi