भारतीय पुरुष हॉकी टीम ( indian men’s hockey team )ने 41 साल बाद जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है , इससे पहले 41 सालों तक भारत एक भी पदक नहीं जीत पाया था लेकिन आज हमारी हॉकी टीम ने भारत का गौरव बढ़ाया है उसके लिए पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई
राष्ट्रपति ने की सराहना
जीत की बधाई देते हुए राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया ” हमारी पुरुष हॉकी टीम को 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक पदक जीतने के लिए बधाई। ये ऐतिहासिक जीत हॉकी में एक नए युग की शुरुआत करेगी और युवाओं को खेल में आगे बढ़ने और उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करेगाा

सचिन तेंडुलकर ने दी हॉकी टीम को जीत को बधाई
Congratulations to each & every member of the hockey contingent on winning the #Bronze for India!
A fantastic hard fought win…The penalty corner save by Sreejesh in the dying moments of the game was amazing.👏🏻
Entire 🇮🇳 is immensely proud!#Hockey #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/7Rtko9kS63
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 5, 2021
5 अगस्त पिछले 3 सालों से भारत के लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आता है इसलिए कह सकते हैं की ये 5 अगस्त भारत के लिए शुभ है , बहुत ही लकी है क्योंकि 5 अगस्त के दिन देश में कोई न कोई अच्छा काम जरूर होता है जिससे भारत को पूरी दुनिया में प्रसिद्धि मिलती है आइए जानते है क्या क्या खास हुआ है 5 अगस्त को
प्रिया मलिक विकिपीडिया – विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवान प्रिया मलिक ने जीता स्वर्ण पदक
5 अगस्त का इतिहास
5 अगस्त 2019 का इतिहास
5 अगस्त 2019 को 70 सालों के बाद जम्मू कश्मर से धारा 370 को हटाया गया था और जम्मू कश्मीर को पूरी तरह भारतीय कानून के दायरे में किया गया इससे पहले जम्मू कश्मीर का अलग झंडा , अलग संविधान था जबकि जम्मू कश्मीर भारत का अंग है लेकिन धारा 370 से उसे विशेष राज्य का दर्जा था जिसे हटाकर वर्तमान बीजेपी सरकार ने वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू किया और जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया ये एक ऐतिहासिक कदम था
5 अगस्त 2020 का इतिहास
5 अगस्त 2020 को भारत में बहुत ही शुभ काम हुआ को की 500 सालों से नहीं हो पा रहा था , बीते साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के निर्माण की आधारशिला रखी , आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर बनाने का वादा किया था और वो वादा मोदी जी ने पूरा भी करके दिखाया है , अब राम मंदिर का निर्माण चल रहा है जो की खबरों के मुताबिक 2023 तक पूरा हो जाएगा ।
5 अगस्त 2021 का इतिहास
आज 5 अगस्त 2021 है और आज भारत के लिए फिर से एक बहुत अच्छी खबर भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर कांस्य पदक जीतकर दी है इसलिए हम कह सकते हैं की भारत केलिए 5 अगस्त का दिन बहुत ही लकी है , पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर इतिहास रच दिया है , कई लोगों का मानना है को जर्मनी को हराना बहुत मुस्किल है इसके लिए भारतीय पुरष हॉकी टीम को जितनी सराहना की जाये उतनी कम है ।