केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में शुरू हुआ बवाल थमता नहीं दिख रहा है। राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फिर से निशाने पर लिया है। शिवसेना के पास सत्ता है इसलिए उसने मुझे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना, उसके नेताओं और मंत्रियों पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई थी और दिशा सालियान को रेप के बाद मारा गया था।
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा के अपने घर में लटके मिले थे। बीते साल ही 8 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। सुशांत के मामले की सीबीआई जाँच कर रही है। उस समय भी राणे ने दिशा की रेप के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया था।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राणे ने कहा, “मैंने कुछ गलत नहीं किया। वो (शिवसेना) सत्ता का मजा ले रहे हैं, तो मुझे गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र कोरोना मामलों में नंबर 1 पर है, कोई एक्शन नहीं लिया गया। सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, दिशा सालियान को रेप के बाद मारा गया। आरोपित अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।”
I've done nothing wrong. They (Shiv Sena) enjoy power, so they arrested me. Maharashtra is no 1 in COVID. During COVID, they didn't take any action. Sushant Singh (Rajput) was murdered. Disha Salian was raped & killed, yet the perpetrators roam freely: Union Minister Narayan Rane pic.twitter.com/w7U0j1Bbe4
— ANI (@ANI) August 27, 2021
रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत से जुड़ा केस अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें रचनात्मक काम करना है। घर में बैठकर काम नहीं करना है।” उन्होंने कहा, “पुराने मामले खोदे जाएँगे तो मैं चुप नहीं रहूँगा। अभी मेरी आवाज खराब है, जब ठीक हो जाएगी तो जोर से भी कहूँगा।”
RaneJi Reveal SSR Disha Truth
Union minister Narayan Rane said he would ensure that the Disha Salian death case reaches a logical conclusion. “I won't stop unless the guilty are punished.”@MeNarayanRane pls give update on this statement
We trust on u sir we r waiting for updateRaneJi Reveal SSR Disha Truth pic.twitter.com/SSm07lrisz
— rinkal reshamwala 🇮🇳 (@rinkalr06) August 28, 2021