RSMSSB Patwar Exam Date राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) पटवारी के कुल 5378 पदों पर भर्ती के लिए 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2021 को परीक्षा लेगा। महिला अभ्यार्थी अब 23 अक्टूबर को पटवारी भर्ती परीक्षा देंगी। 24 अक्टूबर को सिर्फ पुरुष अभ्यार्थियों की परीक्षा होगी। करीब 14 लाख युवाओं ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है
पटवारी की परीक्षा 4 चरणों में होगी आइये चारों चरणों के बारे मे जानते हैं
RSMSSB Patwar Exam Date
राजस्थान पटवारी परीक्षा के चारों चरण
प्रथम चरण 23.10.2021 शनिवार 8.30 से 11.30
द्वितीय चरण 23.10.2021 शानिवार 2.30 से 5.30
तृतीय चरण 24.10.2021 रविवार 8.30 से 11.30
चतुर्थ चरना 24.10.2021 रविवार 2.30 से 5.30
बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि पटवारी सीधी भर्ती 2021 में एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनके द्वारा भरे गए अंतिम आवेदन को स्वीकार किया गया है और पूर्व में भरे गए आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। निरस्त किए गए आवेदनों तथा स्वीकार किए गए आवेदनों की सूचना संलग्न सूची में प्रकाशित की जा रही है। इस संबंध में अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो बोर्ड ऑफिस में अविलम्ब संपर्क करें। जिन कैंडिडेट्स के आवेदन रद्द किए गए हैं उनकी पूरी लिस्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
RSMSSB VDO Syllabus 2021 PDF in hindi ग्राम विकास अधिकारी (VDO) का सिलेबस