न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक कल दिल्ली के खेड़ा खुर्द इलाके मे दो अज्ञात आदमी एक हार्डवेयर कि दुकान के अंदर घुस आए और दुकानदार को बंदूक दिखाकर लूटपाट की इसका सीसीटीवी विडियो न्यूज़ एजेंसी ने अपने टिवीटर पर जारी किया
इस मामले मे दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया -सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। हम हिस्ट्रीशीटरों की भी तलाश कर रहे हैं। आरोपित ने गोली भी चलाई थी। जांच जारी: दिल्ली पुलिस
DCP OUTER-NORTH ने कहा कि कानून के कड़े प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है। बाहरी उत्तर जिले की कई पुलिस टीमें दोषियों को पकड़ने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।
#WATCH | Two unknown miscreants looted a hardware shop at gunpoint in Delhi’s Khera Khurd area, yesterday pic.twitter.com/DI8Izx5Ky1
— ANI (@ANI) September 5, 2021