इस साल भी दिल्ली में पटाखे बैन लोगों ने कहा लक्ष्मी पूजन ही बंद करा दो केजरीवाल

 

 

नई दिल्ली न्यूज़  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हर साल की भांति इस साल इस दिवाली पर भी दिल्ली में पटाखे बैन कर दिये हैं  है केजरीवाल ने एक ट्वीट मे बताया कि ” पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके” 

 

और आगे कहा कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।

 

इसके जवाब में बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा 

 

 

लोगो ने केजरीवाल के इस ट्वीट पर बहुत गुस्सा निकाला एक यूजर ने कहा – पटाखे ही बंद क्यों कर रहे हो ?? लक्ष्मी जी की पूजा करने पर भी प्रतिबंध लगा लो हिंदू विरोधी केजरीवाल !! आपके जैसे घटिया लोग हिंदू में पैदा कैसे हो गए यही मुझे आप पर शक है !! दिल्ली में प्रदूषण का कारण केवल दीपावली नहीं है ! अपनी मानसिकता सुधारो हिंदू विरोधी मत बनो

 

एक अन्य यूजर ने कहा

 

 

 

VIJAY SHRI ने कहा

पढ़ लो अच्छी तरह से केजीरिवाल जी दिल्ली की जनता पर ताना मार कर बता रहे हैं की दिल्ली वालों तुमने पिछले 3 साल से अपने सबसे बड़े त्यौहार दीवाली को धूम धाम से नही मनाया है और इस बार भी हम तुमको मनाने नहीं देंगे। ऐसे ही एक दिन दिल्ली वालों को भुला दिया जाएगा की दीवाली क्या होती थी

कमला शुक्ला ने कहा

केजीरिवाल जी एक षड्यंत्र के तहत दिल्ली का इस्लामीकरण करते जा रहें है दिल्ली में बाहरी लोगों को लाकर बसाया और उनके ID प्रूफ बनाये जा रहें हैं जिससे कि वो उनको ही वोट दें,बाकायदा पैसा और संगरक्षण दिया जा रहा है जब कि दिल्ली कि जनता मौन है या आवाज उठाने के लिए हिम्मत नहीं रही

 

 

Leave a Comment