Justice for ssr सिर्फ 15 मिनट में सुशांत की मौत को सुसाइड क्यों घोषित कर दिया क्यों

 

Justice for ssr सवाल यह है कि ऐसा क्या हुआ था जो सुशांत सिंह अचानक सोशल मीडिया से दूर हो गए थे। 3 जून के पहले 10 दिन और 3 दिन के बाद के 10 दिनों में सुशांत सिंह की जिंदगी में क्या-क्या हुआ, हर फोन कॉल और हर मिलने वाला व्यक्ति जांच की जद में होना चाहिए।

 

मुंबई पुलिस ने सुशांत केस को इतनी जल्दी आत्महत्या घोषित किया जैसे ये खुद वहां सुशांत के रूम के अंदर मौजूद थे , आखिर इस जल्दबाजी को वजह क्या है क्या कोई राजनीतिक दबाव था या कहीं से मोटी रकम मिली थी

 

सीबीआई को मुंबई पुलिस से पूछताछ करना चाहिए इस केस में मुंबई पुलिस की जांच पर बहुत शक है , क्योंकि केस जब सीबीआई को दिया गया तो मुंबई पुलिस ने बहुत कोशिश की थी की केस सीबीआई को नहीं दिया जाए

 

एक यूजर ने ट्वीट में कहा कि सुशांत के कमरे का सारा सामान बदल दिया गया था सुशांत का बेड भी बदल दिया गया जो की पहले जो बेड था वो ऊंचा था

 

CBI Huntdown ParamB 4 SSR

 

Justice for ssr

Sushant Was Brutally Murdered – इन सवालों के जवाब क्यों नहीं देती सीबीआई

 

सुशांत को बेहद क्रूरता से मारा गया था, घुटना और पैर की उँगलियाँ टूटी थी गले पर गहरे चोट के निशान थे