Ananya Pandey News :आर्यन के बाद आया अनन्या पांडे का नंबर NCB कर सकती है गिरफ्तार

 

Ananya Pandey news आर्यन खान ड्रग्स केस में आर्थर रोड जेल में बंद है कल यानी 20 अक्टूबर को कोर्ट ने तीनों आरोपी अरबाज मुनमुन और आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी , आर्यन के वकील ने अब हाई कोर्ट का रुख कर लिया है, लेकिन कल ऐसी खबरें आ रही थी की एक अभिनेत्री का नाम जल्द ही ड्रग्स केस में सामने आएगा और वो नाम आज सबके सामने आ गया है अनन्या पांडे

 

न्यूज एजेंसी ANI ने कल बताया था कि आर्यन और किसी अभिनेत्री के बीच में व्हाट्सएप पर चैटिंग हुई है उसे NCB ने कोर्ट के सामने रखा था और आज us अभिनेत्री के घर NCB ने छापेमारी भी की है । NCB ने अनन्या पांडे को समन किया है और खबरों के मुताबिक अनन्या NCB के दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने वाली है ।

 

शाहरुख खान के घर पहुंची NCB

दैनिक भास्कर के मुताबिक NCB के कुछ अधिकारी शाहरुख खान के मुंबई स्थित बंगले ‘मन्नत’ पर भी पहुंचे। टीम के अधिकारी वीवी सिंह ने बताया कि आर्यन से संबंधित कुछ पेपर वर्क पूरे करने वे आर्यन के घर पहुंचे थे। टीम ने आर्यन के घर एक नोटिस दिया है, जिसमें लिखा है कि यदि उनकी कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परिवार के पास है तो उसे जमा करा दें।

 

एनसीबी की टीम ने अनन्या के घर से फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को जब्त किया है. एनसीबी इन सामानों को अपने साथ लेकर गई है. बता दें कि अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडेय की बेटी हैं

 

 

Leave a Comment