Sherlyn chopra on aryan khan drugs case पिछले साल सितंबर की बात है। सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड में तब ड्रग्स को लेकर काफी हंगामा मचा था। बॉलीवुड के लोग भी इस मामले में दो फाड़ हो गए थे। रिया के समर्थन में कुछ इसे स्टार/बॉलीवुड को लेकर मीडिया ट्रायल बता रहे थे, तो कुछ सुशांत के समर्थन में ड्रग्स कारोबार का खुलासा कर रहे थे।शर्लिन चोपड़ा ने तब बॉलीवुड गैंग और ड्रग्स कारोबार को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए थे। उनका खुलासा तब भी शाहरुख खान के नाम से जुड़ा हुआ था। शाहरुख की IPL टीम और उसकी पार्टी पर बात करते हुए शर्लिन ने कहा था
मैं कोलकता गई, मैच देखा, उस रात केकेआर जीत गई। जीत के बाद एक पार्टी रखी गई थी सेलिब्रेशन के लिए। उस रात केकेआर के प्लेयर्स, उनकी गर्लफ्रेंड्स, शाहरुख खान, शाहरुख के करीबी दोस्त, उनकी पत्नियां, सब पार्टी कर रहे थे। धीरे-धीरे मैंने देखा धूम्रपान किया जा रहा था। साथ ही कुछ अन्य पदार्थों का सेवन किया जा रहा था।‘
Sherlyn chopra on aryan khan drugs case
शाहरुख़ की KKR वाली पार्टी के बारे में, मैं ने ये इंटरव्यू पिछले साल दिया था..https://t.co/WMNTfeyy7A pic.twitter.com/5JTV3dNncz
— Sherlyn Chopra 🇮🇳 (@SherlynChopra) October 4, 2021
‘डांस करते-करते जब मैं थकी और पसीने छूटने लगे तो मैं वाशरूम गई और वॉशरूम का दरवाजा खोला। जब मैंने दरवाजा खोला तो जो देखा मैंने वह बहुत ही चौकन्ना कर गया मुझे। वहां पर स्टार की पत्नियां शीशे के सामने खड़े होकर व्हाइट पाउडर ले रही थीं
अचानक मुझे देख कर वह सभी मुस्कराई और बदले में मैंने मुस्करा कर जवाब दिया। एक बार के लिए मुझे ऐसा लगा जैसे मैं किसी गलत जगह आ गई हूँ और मैं तुरंत बाहर आ गई। एक तरफ आईपीएल की पार्टी जारी थी तो वहीं दूसरी तरफ ड्रग्स की पार्टी भी हो रही थी।” मगर मैं वहीं पर थी।
उन्होंने आगे कहा कि ‘तब मुझे समझ में आया कि बॉलीवुड में किस तरह की पार्टीज होती हैं। सेलिब्रेशन के लिए किन पदार्थों का सेवन किया जाता है। आमतौर पर जब-जब टॉप होस्ट पार्टी रखता है, वो जरूर नशीली पदार्थों को सर्व करता है। क्योंकि यहां यह माना जाता है कि जब तक आप नशीली पदार्थों का सेवन ना करें तब तक किक नहीं चढ़ता है, जोश नहीं चढ़ता है और पार्टी के लिए यह जरूरी होता है।‘
#ZeeExclusive : #SherlynChopra बोलीं – क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक भरा हुआ है ‘माल’ #BollywoodDrugs @Payodhi_Shashi pic.twitter.com/lViNsclcmq
— Zee News (@ZeeNews) September 24, 2020