Aryan Khan drugs Case news : मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस की जांच नया मोड़ आता दिख रहा है. आर्यन केस से जुड़े मामले में गवाह प्रभाकर सईल मुकर गए हैं. प्रभाकर के समीर वानखेड़े को 8 करोड़ मिलने के सनसनीखेज आरोप के एक दिन बाद एनसीबी ने ये जानकारी मुंबई की कोर्ट में आज सुबह दी. एनसीबी द्वारा एनडीपीएस कोर्ट में दायर एक जवाबी हलफनामे में इस बात का इशारा है कि सईल ने जो हलफनामा दाखिल किया है, उससे पता चलता है कि वह मुकर गया है. दरअसल, आज NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और NCB के वकील NDPS कोर्ट पहुंचे हैं और दो एफिडेविट फ़ाइल किए गए हैं. एक में पंच के मुकरने को लेकर NCB की ओर से बातें कही गई हैं. दूसरे में खुद जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुकरे हुए पंच के बहाने खुद पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
Aryan Khan drugs Case news
उधर एनसीबी पर लगे आरोपों पर DG एनसीबी को मुंबई एनसीबी के अधिकारियों ने मेल के जरिए एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है. सूत्रों के मुताबिक- DDG NR ज्ञानेश्वर सिंह जो NCB के चीफ विजिलेंस ऑफिसर भी है, उन्हें DG NCB मामले की आंतरिक जांच सौंपगे. एनसीबी के जेडी समीर वानखेड़े मंगलवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं, हालांकि दिल्ली वो एक रिव्यू मीटिंग के सिलसिले में NCB हेडक्वार्टर पहुचेंगे. जानकारी के मुताबिक DG समीर वानखेड़े से कल NCB पर लगे आरोपों पर भी बात करेंगे. बता दें कि आर्यन ख़ान केस की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को लिखा ‘Don’t-Arrest-Me’ का ख़त. फंसाए जाने का डर जाहिर करते हुए कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा मांगी है.
Aryan Khan drugs Case news
इससे पूर्व रविवार को इस केस की जांच में लगे जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप अब खुद एनसीबी के एक गवाह प्रभाकर सईल ने लगाया. प्रभाकर का कहना है कि उसने एक अन्य गवाह किरण गोसावी को 18 करोड़ रुपए की डील की बात करते सुना और ये भी सुना कि इसमें से आठ करोड़ रुपए वानखेड़े को दिए जाएंगे. एनसीबी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और उधर एनसीपी ने इस मामले में एक बार फिर आरोप लगाया है कि एक साजिश के तहत अभिनेता शाहरूख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को इस मामले में फंसाया जा रहा है.