शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ( Aryan khan) को NCB ने 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के दिन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था , फिलहाल आर्यन खान जेल की हवा खा रहे हैं लेकिन इस बात से एक खास वर्ग नाराज है जिसे लगता है की आर्यन खान की गिरफ्तारी की पीछे बीजेपी की राजनीति है, और NCB ऐसा बीजेपी की केंद्र सरकार के इशारों पर कर रही है, इन लोगों में शाहरुख खान के समर्थक , बॉलीवुड के समर्थक और खान अभिनेताओं के समर्थक समेत पूरा लेफ्ट यानी की वामपंथी दल शामिल है जिसमे कांग्रेस, शिवसेना , सपा , बसपा , तृणमूल कांग्रेस भी शामिल है
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने NCB की कार्यवाही को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है की बीजेपी में हिम्मत है तो शिवसेना की सरकार गिराकर दिखाओ , उद्धव ने कहा कि आजकल महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है , ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे की महाराष्ट्र में गांजा चरस बोया जाता हो
बीजेपी पर उद्धव ने आरोप लगाया कि बीजेपी को भी एक नशा है जिसका इलाज होना चाहिए है और वो ये है कि बीजेपी हर चुनाव में खुद की जीत चाहती है और ये भी एक प्रकार का नशा ही है, अगर इतना ही दम है तो मेरी सरकार गिराकर दिखाओ
वैसे उद्धव ठाकरे की इन बातों से साफ दिखा रहा है कि महाराष्ट्र और मुंबई में जो NCB ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया है उससे बॉलीवुड के बड़े बड़े लोग भी इसमें फंसते जा रहे है , जबकि शिवसेना आजकल बॉलीवुड के साथ खड़ी दिखती है तो उनको समस्या होगी ही ।
Must read
समीर वानखेड़े विकिपीडिया मुंबई के सबसे कड़क अफसर हैं Sameer Wankhede