आर्यन खान को नहीं मिली बेल, जिस जेल में कसाब रहा उसी में भेजा गया Aryan Khan latest news

 

Aryan Khan latest news. ड्रग्स पार्टी केस (Drugs Party Case) में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत 8 आरोपियों की जमानत याचिका को NDPS कोर्ट ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया है. कोर्ट के फैसले से पहले ही NCB आर्यन खान को लेकर आर्थर रोड जेल पहुंच गई है.

 

2 दिन तक याचिका ही नही लगा सकते

इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार को आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया थाा आर्यन खान की ओर से उनके वकील अगले दो दिनों तक कोर्ट में ज़मानत अर्जी नहीं लगा सकेंगे. इसकी वजह ये है कि कल दूसरा शनिवार है, इसलिए सेशन कोर्ट बंद रहेगा और उसके अगले दिन भी रविवार है.

 

कोर्ट ने क्या कहा ? Aryan Khan latest news

बताया जा रहा है कि मजिस्ट्रेट कोर्ट में सतीश मानशिंदे अंतरिम बेल की अर्जी डाली थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया है. मजिस्ट्रेट कोर्ट को लेकर कहा था कि यह मामला सुनने और जमानत पर कार्यवाही करने का हक यह नहीं रखा. ये मामला सेशन कोर्ट के लिए था,

ऐसे में आर्यन संग अन्य के वकीलों को सेशन कोर्ट जाना चाहिए था. सेशन कोर्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत जमानत की अर्जी देनी होगी. ऐसे में अब सतीश मानशिंदे सहित अन्य वकील सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी डालने की तैयारी करेंगे

 

रितिक रोशन ने किया आर्यन खान का बचाव तो कंगना रनौट ने लगाई क्लास

Aryan Khan latest news

आर्यन की याचिका खारिज

मुंबई के किला कोर्ट ने आर्यन खान की याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि आर्यन खान की याचिका मेंटेनेबल नहीं है, इसलिए इसे रिजेक्ट किया जाता है. ऐसे में अब आर्यन खान और अन्य सभी आरोपियों को जेल में आज रहना होगा. बताया जा रहा है कि आर्थर जेल वो जगह है, जहां कसाब, अबू सालेम, संजय दत्त जैसे लोगों को रखा जा चुका है

 

 

 

Leave a Comment