आर्यन खान को NCB की SIT टीम करेगी पूछताछ , नवाब मलिक का दामाद भी शामिल

एनसीबी ने शुक्रवार को ड्रग्स मामले की जांच से समीर वानखेडे sameer wankhede को हटाकर संजय सिंह की अध्यक्षता में एक एसआइटी (SIT) का गठन किया था। शुक्रवार को जारी एनसीबी के बयान में कहा गया है कि एनसीबी मुख्यालय की संचालन शाखा के अधिकारियों की एक एसआईटी का गठन किया गया है। वानखेड़े के नेतृत्व में ही एनसीबी की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापा मार कर अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था।

 

वानखेड़े ने भी इस बात से इन्कार किया कि है कि उन्हें मामले से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे जांच से नहीं हटाया गया है। अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जाए। इसलिए आर्यन खान केस और समीर खान दिल्ली विशेष जांच दल मामले की जांच कर रहा है। यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच समन्वय है।’

 

आर्यन खान से फिर होगी पूछताछ

अब खबरों के मुताबिक एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है और आर्यन खान को समन भेजा गया है , साथ ही आरबाज़ मर्चेन्ट, अचित  समीर खान समेत सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इसकी जांच इसलिए की जा रही है क्यूंकी ये 6 केस में अंतर्राष्ट्रीय लिंक होने का दावा किया जा रहा है , खबरों के अनुसार एसआईटी की टीम ने क्रूज का भी दौरा किया

 

समीर वानखेडे पर जो घुस लेने का आरोप लगा है उसकी भी जांच एसआईटी की टीम कर रही है , नवाब मलिक जो की महाराष्ट्र के केन्द्रीय मंत्री है उसने लगातार समीर पर आरोप लगाए हैं, ऐसे में समीर वानखेडे का कहना है की इससे एनसीबी की छबि खराब हो रही है तो मामले की जांच होनी चाहिये