rsmssb junior accountant vacancy 2023 5190 पदों पर निकली भर्ती, जानिए योग्यता सहित अन्य डिटेल्स

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Rsmssb junior accountant vacancy : राजस्थान के युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक बहुत ही अच्छा और सर आया है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बहुत ही बंपर भर्तियों का ऐलान किया है।विज्ञप्ति के मुताबिक यह पद तहसील अकाउंटेंट और रिवेन्यू अकाउंटेंट के हैं। जिन का आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जाएगा।

 

भर्ती का नाम     Rajasthan Junior Accountant         Recruitment   2023
  कुल पद :    5190
 आवेदन शुरू    27/06/2023
 लास्ट डेट    26 जुलाई, 2023
 योग्यता     स्नातक CET
आयु सीमा   18 से 40
भाषा    हिंदी
 job location    Rajasthan
 वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in

 

 

जिसमें 5338 वैकेंसी बताई जा रही है लेकिन अभी आवेदन शुरुआत नहीं हुए हैं । पूरी डिटेल जानने के लिए आप आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जैसा की विज्ञप्ति में लिखा है कुल पद 5388 है जिनमें से 5190 पद जूनियर अकाउंटेंट और 198 पर तहसील रिवेन्यू अकाउंटेंट के लिए हैं ।

 

शैक्षणिक योग्यता  Rsmssb junior accountant Eligibility

फॉर्म अप्लाई करने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है ।

 

rsmssb junior accountant recruitment

विद्यार्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा लेकिन परीक्षा का आयोजन सितंबर में हो सकता है यह संभावित दिनांक है इसमें बदला भी हो सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं और आगे जितने भी अपडेट्स इस भर्ती से संबंधित आएंगे हम आपको बताते रहेंगे।

 

Junior Accountant Application fees

सामान्य वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 600 फीस देनी होगी

sc-st और जिनकी आय कम है अर्थात जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके लिए 400 शुल्क रखा गया है।

Correction Charge : 300/-

 

Rsmssb junior accountant vacancy 2023

फॉर्म अप्लाई करने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें :

  • सबसे पहले आपको आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • यहां पर अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर आपको लॉगइन करना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी जरूरी चीजें हैं उनको भरना होगा और जितने भी डाक्यूमेंट्स हैं उनको अपलोड करना होगा।
  • अपने जितने भी डिटेल और उनको वेरीफाई करके फॉर्म को आपको सबमिट करना है।
    इसके बाद प्रिंटआउट लेकर उसे कहीं सुरक्षित कर ले।