अगर आप आज सोने में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले सोने के रेट पता कर लें जिससे आप को सोना खरीदने में थोड़ी मदद मिल सके आइए देखते हैं
Gold Price 5 July in India
आज 22 कैरट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 54300 रुपये प्रति दस ग्राम हो गयी है ।
5 जुलाई 22 कैरेट सोने के भाव
- 22 कैरेट सोना 1 ग्राम सोने का भाव – 5430
- 22 कैरेट गोल्ड 8 ग्राम सोने का भाव – 43440
- 22 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम सोने का भाव – 54300
- 22 कैरेट गोल्ड 100 ग्राम सोने का भाव- 543000
24 कैरेट सोने के भाव ( 24 कैरेट गोल्ड रेट )
24 कैरेट का 10 ग्राम सोना जो की कल 59120 का मिल रहा था आज उसकी कीमत मे 100 रुपये का उछाल आया है । आगे भी सोने के भाव बढ्ने की संभावना है ।
- 24 कैरेट सोना 1 ग्राम का भाव – 5,922
- 24 कैरेट सोना 8 ग्राम का रेट – 47375
- 24 कैरेट सोना 10 ग्राम की कीमत – 59,220
- 24 कैरेट सोन 100 ग्राम का भाव – 5,92,200
यह भी पढ़ें : 1 रूपये का पुराना नोट नोट कीमत 3 लाख रूपये , अगर आपके पास भी ऐसा नोट है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ो
भारत के मुख्य शहरों में आज 22 कैरेट सोने का भाव ( Gold price today )
- जयपुर गोल्ड रेट टुडे 54300 रुपए
- दिल्ली गोल्ड रेट टुडे 54300 रुपए
- मुंबई गोल्ड रेट टुडे 54,200 रुपए
- चेन्नई गोल्ड रेट टुडे 54,250 रुपए
- लखनऊ गोल्ड रेट टुडे 54,280 रुपए
- पटना गोल्ड रेट टुडे 54,300 रुपए
- बेंगलुरु गोल्ड रेट टुडे 54,300 रुपए
22 और 24 कैरेट सोने में क्या अंतर है ?
24 कैरेट का सोना एक दम शुद्ध सोना होता है इसकी शुद्धता 99.9 प्रतिशत होती है जबकि 22 कैरेट का सोना 91 प्रतिशत शुद्ध होता है इसमें कुछ धातुओं का मिश्रण होता है जिसमें चांदी तांबा जिंक होते हैं जिनको मिक्स करके 22 कैरेट का सोना तैयार किया जाता है । ज्यादातर गहने जो हम और आप पहनते हैं उनमें 22 कैरेट का सोना ही होता है क्योंकि 24 कैरेट का सोना लचीला और कमजोर होता है जिससे आभूषण नहीं बनाए जा सकते ।
FAQ : Gold Price 5 July
Q. आज 22 कैरेट सोने का भाव क्या है ?
A. आज 22 कैरेट सोने का भाव 54,300 रुपए प्रति दस ग्राम है ।
Q. आज 24 कैरेट सोने का भाव क्या है
A. आज 24 कैरेट सोने का भाव 59220 रुपए प्रति दस ग्राम है ।